Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान को डर सता रहा है कि कहीं भारत उस पर हमला न कर दे. ऐसे में पाकिस्तान अपने पड़ोसियों से मदद की गुहार लगा रहा है. पाकिस्तान अब चीन के बाद तुर्किए से मदद मांगी है. ओपन सोर्स इंटेलिजेंस के अनुसार, तुर्किए का एक सी-130 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट पाकिस्तान पहुंचा है.
तुर्किए ने पाकिस्तान के लिए भेजा गोला-बारूद
कहा जा रहा है कि इस विमान में तुर्किए ने पाकिस्तान के लिए गोला-बारूद भेजा है. क्योंकि पाकिस्तानी सेना गोला-बारूद और फ्यूल की भारी समस्या से जूझ रही है. ऐसे में पाकिस्तानी सेना एक लंबा युद्ध लड़ने में असक्षम है. खास बात ये है कि जिस दिन पहलगाम आतंकी हमला हुआ, उस दिन पीएम शहबाज शरीफ अंकारा में तुर्किए के राष्ट्रपति एर्दोगन से हंस-हंसकर गले मिल रहे थे. तुर्किए ने पाकिस्तान को टीबी-2 बायरेक्टर ड्रोन दिए हैं. इन बायरेक्टर ड्रोन को पाकिस्तान ने भारत बॉर्डर के करीब लाहौर सेक्टर में तैनात किया है.
पाकिस्तान को तुर्किए का क्यों है सहारा?
बता दें कि दुनिया में गिने-चुने देश ही हैं जो पाकिस्तान के आतंकवाद का सपोर्ट करते हैं. उनमें से तुर्किए है, जो यूएन सहित अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कश्मीर विवाद का मुद्दा उठाता रहता है. ऐसे में पाकिस्तान को तुर्किए का ही सहारा है. हाल ही में ‘ग्लोबल फायरपावर’ ने जो अपनी ताजा रिपोर्ट जारी की थी, उसमें भारत को दुनिया की चौथी सबसे बड़ी मिलिट्री पावर बताया था, जबकि पाकिस्तान टॉप-10 देशों की श्रेणी में दूर-दूर तक कहीं नहीं था. ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स में पाकिस्तानी सेना 12वें स्थान पर था, यानी भारत से 8 कदम नीचे था.
ये भी पढ़ें :- ‘कोई कश्मीरी आतंकी हमले के साथ नहीं, पहली बार…’, विधानसभा में बोले उमर अब्दुल्ला