Parshuram Jayanti 2025: भगवान परशुराम की जयंती आज, पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह ने दी शुभकामनाएं

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Parshuram Jayanti 2025: आज 29 अप्रैल 2025 को देशभर में भगवान परशुराम की जयंती (Parshuram Jayanti 2025) मनाई जा रही है. धार्मिक मान्‍यताओं के अनुसार, वैशाख माह के शुक्‍ल पक्ष की तृतीया तिथि पर भगवान विष्‍णु के छठे अवतार भगवान परशुराम का जन्‍म हुआ था. इस खास अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.

पीएम मोदी ने की ये कामना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए परशुराम जयंती (Parshuram Jayanti 2025) की बधाई दी है. पीएम मोदी ने लिखा, “सभी देशवासियों को भगवान परशुराम जयंती की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. शस्त्र और शास्त्रों के दिव्य ज्ञान के लिए पूजनीय भगवान परशुराम की कृपा से हर किसी का जीवन साहस और सामर्थ्य से परिपूर्ण रहे, यही कामना है.”

गृहमंत्री अमित शाह ने दी शुभकामनाएं

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी परशुराम जयंती की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा, “सभी को भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएँ. तप, त्याग और तेजस्विता की प्रतिमूर्ति प्रभु परशुराम जी का जीवन मानवता और स्वधर्म की रक्षा का प्रतीक है. प्रभु से सभी के कल्याण की कामना करता हूँ.”

विष्णुजी के आवशावतार हैं भगवान परशुराम

भगवान परशुराम को विष्णुजी का आवशावतार माना जाता है. माता-पिता ने इन्‍हे राम नाम दिया, परंतु भगवान शिव द्वारा इन्हें परशु नाम का अस्त्र मिला था. तभी से इनका नाम परशुराम प्रचलित हुआ. स्वयं भगवान शिव परशुराम जी के गुरु हैं. वहीं ऋचीक और विश्वामित्र को भी इनका गुरु माना जाता है. द्रोणाचार्य, भीष्म और कर्ण परशुराम जी के शिष्य थे.

ये भी पढ़ें- अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, इन जगहों पर राजभर की गोलीबारी, सेना ने दिया जवाब

Latest News

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर 12,000 करोड़ रुपए के सोने की हो सकती है बिक्री: इंडस्ट्री

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया के मौके पर सोने की खरीदारी करना काफी शुभ माना जाता है. इस वर्ष...

More Articles Like This