Rahul Gandhi: आज रायबरेली के दौरे पर रहेंगे राहुल गांधी, अमेठी में भी देंगे सौगात

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली के सांसद राहुल गांधी आज अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे. नेता प्रतिपक्ष 29 को रायबरेली और 30 अप्रैल को अमेठी के दौरे पर रहेंगे. अमेठी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंहल ने बताया कि पहले दिन राहुल गांधी रायबरेली स्थित कुंदनगंज में मेगावॉट एटम सोलर रूफ प्लांट एवं एटम इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन करेंगे.

सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इसके बाद नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा का अनावरण और सिविल लाइन्स में दिशा बैठक में भाग लेंगे. साथ ही अन्य कराए जाने वाले कार्यों पर अधिकारियों के साथ चर्चा भी करेंगे. रेल कोच फैक्ट्री, लालगंज का भ्रमण भी करेंगे. डलमऊ के मुराई बाग में सरेनी विधानसभा के कांग्रेस बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक करके उनसे संगठन को मजबूत करने पर चर्चा करेंगे.

आम जनता से करेंगे मुलाकात

30 अप्रैल को राहुल भुएमऊ गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं व आम जनता के साथ मुलाकात भी करेंगे. इसके बाद अमेठी में गन फैक्ट्री एवं इंडो-रसियन रायफल्स कोरवा में भ्रमण एवं निरीक्षण करेंगे. मुंशीगंज के संजय गांधी अस्पताल में ओपन हार्ट सर्जरी के ऑपरेशन थियेटर का उद्घाटन एवं इन्दिरा गांधी नर्सिंग कॉलेज का भ्रमण के बाद लखनऊ एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे.

सुरक्षा के किए गए हैं कड़े इंतजाम

राहुल के दौरे को देखते हुए पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी में जुटी है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सांसद राहुल गांधी के दौरे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. राहुल गांधी के आगमन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह दिख रहा है. इससे पहले वह 20 फरवरी को एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली आए थे.

अपने संसदीय क्षेत्र और गढ़ दोनों में हैं सक्रिय

ज्ञात हो राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के बाद लगातार अपने संसदीय क्षेत्र और गढ़ दोनों में सक्रिय हैं. वह बीते दिनों रायबरेली के दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया था. इसके बाद एक बार फिर वह अपने संसदीय क्षेत्र के साथ-साथ अपने गढ़ अमेठी पहुंच रहे हैं. इस दौरान यहां वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

ये भी पढ़ें- Parshuram Jayanti 2025: भगवान परशुराम की जयंती आज, पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह ने दी शुभकामनाएं

Latest News

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर 12,000 करोड़ रुपए के सोने की हो सकती है बिक्री: इंडस्ट्री

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया के मौके पर सोने की खरीदारी करना काफी शुभ माना जाता है. इस वर्ष...

More Articles Like This