Bank Holidays: मई में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक? यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bank Holidays in May:  दो दिनों में अगला महीना यानी मई शुरू होने वाला है. अगर आप मई में बैंक से जुड़ा कोई महत्वपूर्ण काम निपटाने की सोच रहे हैं, तो पहले छुट्टियों की पूरी लिस्ट देख लें. जानकारी दें कि अगले महीने में कुछ 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसमें 4 रविवार और दूसरा-चौथा शनिवार शामिल है. बैंको में छुट्टियां राज्यों और क्षेत्रों के बेस पर होंगी. बता दें कि छुट्टियां आरबीआई के  नेगोशिएबल इंस्‍ट्रूमेंट्स एक्‍ट के तहत होती है.

मई में बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट

1 मई: मजदूर दिवस/ महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, इंफाल, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।

9 मई: 9 मई को रवींद्रनाथ टैगोर जयंती के अवसर पर कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे.

12 मई: 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा के कारण अगरतला, ईटानगर, जम्मू, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, देहरादून, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.

16 मई: राज्य दिवस के मौके पर शुक्रवार को गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.

26 मई: काजी नजरूल इस्लाम के जन्मदिन के अवसर पर सोमवार को अगरतला में बैंक बंद रहेंगे.

29 मई: 29 मई को महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्‍य में शिमला में बैंक बंद रहेंगे.

डिजिटल बैंकिंग काम करते रहेंगे 

जानकारी दें कि बैंक ब्रांच होने के बाद भी , UPI, IMPS, ऑनलाइन बैंकिंग और मोबाइल ऐप जैसे डिजिटल बैंकिंग सुविधाएं उपलब्‍ध रहेंगी. इसके माध्‍यम से पैसों का लेन-देन, बिल भुगतान और अन्य बैंकिंग सेवाओं जारी रहेंगी. इसलिए परेशान होने की आवश्‍यकता नहीं है. आप आसानी से डिजिटल बैंकिंग का इस्तेमाल कर छुट्टी वाले दिन भी बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें :- Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने एक साथ ध्वस्त किए कई रिकॉर्ड, ‘बिहार के लाल’ ने रचा ये इतिहास

 

Latest News

योगी सरकार ने गुलाबी मीनाकारी को दिलाया जीआई टैग, ओडीओपी में शामिल कर दिलाया इंटरनेशनल मार्केट

Varanasi: योगी सरकार द्वारा बनारस की गुलाबी मीनाकारी को जीआई पहचान दिलाकर और ओडीओपी में शामिल करके इसे इंटरनेशनल...

More Articles Like This