पड़ोसी देश होने के नाते…भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सामने आया चीन बयान, दोनों देशों से किया ये आह्वान

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

China on Pahalgam Attack: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चीन का बड़ा बयान सामने आया है. पहलगाम हमले की निंदा करते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने कहा है कि चीन ने भारत पाकिस्तान से संयम की अपील की है. चीन ने संवाद से मसले को सुलझाने पर जोर देते हुए कहा कि पड़ोसी देश होने के नाते दोनों देश संयम बरतेंगे. साथ ही क्षेत्र में शांति और स्थिरता को संयुक्त तौर से बनाए रखा जाए.

वहीं इससे पहले चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद नई दिल्ली और इस्लामाबाद से संयम बरतने का आह्वान किया था.

भारत और पाकिस्तान बरतेंगे संयम

गुओ जियाकुन ने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों का पड़ोसी होने के नाते चीन को उम्मीद है कि दोनों देश संयम बरतेंगे और एक ही दिशा में काम करेंगे. साथ ही प्रासंगिक मतभेदों को बातचीत के जरिए उचित तरीके से सुलझाएंगे तथा क्षेत्र में शांति और स्थिरता को संयुक्त रूप से बनाये रखेंगे.

उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों ही दक्षिण एशिया के महत्वपूर्ण देश हैं तथा इन दोनों देशों के बीच शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व क्षेत्र की शांति और विकास के लिए महत्वपूर्ण है. वहीं,ये भी खबर सामने आई है कि वांग ने अनुरोध करने पर डार के साथ फोन पर बातचीत की थी. डार ने वांग (जो चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य भी हैं) को कश्मीर क्षेत्र में आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच बढ़े तनाव के बारे में जानकारी दी.

आतंकवाद से मुकाबला करना पूरी दुनिया की साझा जिम्मेदारी

इस दौरान वांग ने कहा कि चीन इस घटनाक्रम पर करीब से नजर रख रहा है. साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि आतंकवाद से मुकाबला करना पूरी दुनिया की साझा जिम्मेदारी है. वांग ने आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान के प्रयासों के प्रति चीन के निरंतर समर्थन की पुष्टि की. रिपोर्ट के मुताबिक, वांग ने क‍हा कि एक मजबूत मित्र एवं सदाबहार रणनीतिक सहयोगी के रूप में चीन सुरक्षा को लेकर पाकिस्तान की जायज चिंताओं को पूरी तरह समझता है तथा पाकिस्तान की संप्रभुता एवं सुरक्षा हितों की रक्षा करने में उसका समर्थन करता है.

इसे भी पढें:-ट्रंप के टैरिफ प्लान का बड़ा असर, भारत की ओर झुक रहा ड्रैगन, चीनी कंपनियों में दिखा नई दिल्ली के प्रति उत्साह

Latest News

योगी सरकार ने गुलाबी मीनाकारी को दिलाया जीआई टैग, ओडीओपी में शामिल कर दिलाया इंटरनेशनल मार्केट

Varanasi: योगी सरकार द्वारा बनारस की गुलाबी मीनाकारी को जीआई पहचान दिलाकर और ओडीओपी में शामिल करके इसे इंटरनेशनल...

More Articles Like This