Pakistan Nuclear Weapons: पहलगाम आतंकी हमले के बाद हर भारतीय बदले की आग में जल रहा है. ऐसे भारत सरकार की ओर से कई कठोर कदम भी उठाए जा रहे हैं, जिससे पाकिस्तान बुरी तरह बौखलाया हुआ है और वहां के मंत्री आए दिन अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. इस बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने ऐसा बयान दिया है, जिसके बाद न्यूक्लियर वॉर की चर्चा होने लगी है.
दरअसल, पाकिस्तानी मंत्री ने कहा है कि उन्हानें अपनी सेना को अलर्ट मोड़ पर रखा है क्योंकि कभी भी कुछ भी हो सकता है और परमाणु हथियारों का इस्तेमाल हम तभी करेंगे जब पाकिस्तान के अस्तित्व पर सीधा खतरा होगा.
किसके पास कितने परमाणु हथियार?
वहीं, हाल ही में फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट ने साल 2023 में एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें पाकिस्तान के न्यूक्लियर प्लान से जुड़े कई राज दुनिया के सामने आए थे. रिपोर्ट में बताया गया कि पाकिस्तान ने अपना परमाणु हथियारों का जखीरा कहां छिपाकर रखा है.
रिपोर्ट में दावा किया गया था कि पाकिस्तान इस दिशा में काम कर रहा है, जिससे वो हर साल 14-27 और परमाणु हथियार बना सके. रिपोर्ट के अनुसार साल 2023 में पाकिस्तान के पास 170 न्यूक्लियर वेपन का भंडार था और अब ये संख्या बढ़कर 172 हो गई है. वहीं, भारत के पास वर्तमान में 180 परमाणु हथियार हैं.
हर साल 14-27 परमाणु हथियार बनाने की योजना
देश में आर्थिक चुनौतियों के बावजूद भी पाकिस्तान ने परमाणु हथियारों पर काम कम नहीं किया है. फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान विखंडनीय सामग्री (Fissile Material) का उत्पादन कर रहा है, जिसका इस्तेमाल परमाणु हथियार बनाने में होता है. वहीं, जिसे गति से पाकिस्तान ये सामग्री बना रहा है, उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि पाकिस्तान का मकसद हर साल 14-27 नए वॉरहेड तैयार करने की योजना है.
कहां छिपा है पाकिस्तान का परमाणु भंडार?
रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान मिराज III और मिराज V जैसे फाइटर स्क्वाड्रन का इस्तेमाल न्यूक्लियर हथियारों की डिलीवरी के लिए करता है. ये एयरक्राफ्ट उसने दो एयर बेस में तैनात किए हैं और हो सकता है कि इन्हीं एयर बेस में उसने अपना परमाणु भंडार छिपा कर रखा है. ये एयरबेस कराची के पास स्थित मसरूर एयर बेस है.
जमीन से वार करने के लिए ये परमाणु हथियार
बता दें कि पाकिस्तान के पास जमीनी वार करने के लिए परमाणु सक्षम छह सॉलिड-फ्यूअल, रोड-मोबाइल बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम हैं, जिनमें अब्दाली, गजनवी, शाहीन I/A, नस्र, गोरी और शाहीन-II शामिल हैं. इतना ही नहीं, शाहीन-III और MIRVed अब्दाली पर काम चल रहा है. रिपोर्ट की माने तो शाहीन III अब तैयार हो चुका है और शाहीन-I भी उसके पास है.
पाकिस्तान के पांच मिसाइल अड्डे
फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट की रिपोर्ट में पाकिस्तान के पांच मिसाइल अड्डों- एक्रो गैरिसन, गुरजावालां गैरिसन, कुजदार गैरिसन, पानो अकील गैरिसन और सरगोधा गैरिसन के बारे में भी बताया गया है, जो पाकिस्तान की परमाणु ताकतों में अहम भूमिका निभा सकते हैं.
यह भी पढ़ें:-भारत ने अभी उंगली भी नहीं उठाई और दर्द से कराह उठा पाकिस्तान, BLA ने ISI एजेंट को उतारा मौत के घाट