Summer Tips: मई महीने की शुरुआत होने वाली है. इससे पहले ही लोग तेज गर्मी की मार खा रहे हैं. इस भीषण गर्मी में पंखे और कूलर ने भी काम करना बंद कर दिया है. ऐसे में हर कोई एसी का इस्तेमाल कर रहा है, लेकिन ज्यादातर लोग एसी नहीं खरीद सकते. ऐसे में आपको हम कूलर से एयर कंडीशनर (Air Conditioner) जैसी ठंडी हवा देने की ट्रिक बताने जा रहे हैं. इस ट्रिक का यूज करने के लिए आपको अपनी जेब भी ढीली नहीं करनी पड़ेगी.
इस जुगाड़ से कूलर बन जाएगा एसी
वैसे तो गर्मी के (Summer Tips) सीजन में लोग पानी डालकर कूलर का उपयोग करते हैं, लेकिन हम जिस ट्रिक के बारे में आपको बताने जा रहे है. उसके लिए आपको पानी के साथ दो चीजों की जरूरत होगी और आपका नॉर्मल कूलर एयर कंडीशनर बन जाएगा. इससे कुछ ही देर में आपका कमरा शिमला जैसा ठंडा हो जाएगा.
कूलर में डालें नमक और बर्फ
अगर आप नॉर्मल कूलर से शिमला जैसी ठंडी हवा लेना चाहते है तो इसके लिए आपको पानी के साथ दो चीजों की जरूरत पड़ेगी. ये दोनों चीज आपके किचन में ही उपलब्ध है. जिसमें पहली चीज, नमक है और दूसरी- बर्फ है. आप जब बर्फ व नमक को मिला देते हैं, तो उसका तापमान माइनस 25 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है. ऐसे में आप अगर किसी बर्तन में बर्फ और नमक मिलाकर कूलर की टंकी में रख देंगे, तो कूलर का पानी अपने आप बहुत ठंडा हो जाएगा और कूलर आपको शिमला जैसी ठंडी हवा देने लगेगा.
बाजार से भी खरीद सकते हैं बर्फ
सामान्य तौर पर बर्फ और नमक हर घर में उपलब्ध होता है. आपके पास अगर बर्फ नहीं भी है. तो आप परेशान न हो, क्योंकि आप बाजार से किलो के भाव में बर्फ खरीद कर कूलर की टंकी में इसे नमक के साथ यूज कर सकते हैं.