Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद से ही भारत सरकार और सुरक्षाबल एक्शन मोड में हैं. दोनों देशों के बीच का तनाव अब सीमा पर दिखने भी लगा है. LoC पर पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने गोलीबारी की. भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया.
इस बीच 29 और 30 अप्रैल की रात को पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टरों के सामने नियंत्रण रेखा के पार बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी. भारतीय सेना के जवानों ने इस गोलीबारी का जवाब उसी भाषा में दिया.
आतंकी हमले में 26 लोगों की हुई थी मौत
मालूम हो कि इससे पहले भी एलओसी पाकिस्तानी सेना द्वारा गोलीबारी की घटना की जा चुकी है, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया था. मालूम हो कि बीते 22 अप्रैल को जम्मू—श्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर गोलियों की बौछार की थी. इस हमले में जहां 26 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं 17 से अधिक लोग घायल हुए थे. इस हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है.