भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर, अमेरिका के साथ जल्द होगा ट्रेड डील!

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US-India Trade Deal: भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था और कंपनियों के लिए अच्छी खबर है. भारत और अमेरिका के बीच चल रहा ट्रेड डील वार्ता सही रास्ते पर है. जल्द ही दोनों देशों के बीच एक कॉमन एजेंड पर सहमति बन सकती है और दोनों देशों के बीच व्‍यापार समझौते पर हस्‍ताक्षर हो सकता है. इसकी जानकारी खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी है.

उन्होंने कहा है कि भारत के साथ टैरिफ पर वार्ता बहुत अच्छी चल रही है. राष्‍ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उन्हें लगता है कि दोनों देशों के बीच व्यापार समझौता हो जाएगा. मंगलवार को डोनाल्‍ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस के बाहर पत्रकारों के साथ संक्षिप्त बातचीत में यह बात कही.

हम भारत के साथ कर लेगें समझौता

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हम भारत के साथ समझौता कर लेंगे. ‘सीएनबीसी न्यूज’ ने राष्‍ट्रपति ट्रंप के हवाले से कहा कि, ‘‘जैसा कि आप जानते हैं, प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) तीन सप्ताह पहले यहां आए थे और वे समझौता करना चाहते हैं.’’

पीएम नरेन्द्र मोदी ने फरवरी के अंत में व्हाइट हाउस का दौरा किया था. डोनाल्‍ड ट्रंप ने यह टिप्पणी अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट के उस बयान के एक दिन बाद दी है जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत, जवाबी शुल्क से बचने के लिए अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने वाले पहले देशों में शामिल होगा.

ट्रंप ने बढ़ाया टैरिफ

राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को भारत और चीन समेत कई देशों पर व्यापक जवाबी शुल्क लगाने का ऐलान किया है. हालांकि, नौ अप्रैल को उन्होंने चीन और हांगकांग को छोड़कर शुल्क पर 90 दिनों की रोक लगा दी थी, क्योंकि करीब 75 देशों ने व्यापार समझौतों के लिए अमेरिका से संपर्क किया था. हालांकि, दो अप्रैल को देशों पर लगाया गया 10 फीसदी मूल शुल्क अभी लागू है. इसके अलावा इस्पात, एल्युमीनियम और मोटर वाहन घटकों पर 25 फीसदी शुल्क भी लगा है.

ये भी पढ़ें :- Uttarakhand: खुले गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

 

Latest News

Caste Census: मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला, देशभर में होगी जातिगत जनगणना

Caste Census: मोदी सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए आगामी जनगणना के साथ जातिगत गणना कराने का निर्णय...

More Articles Like This