Horoscope: सोमवार को किसे मिलेगा भाग्य का साथ और किसे होना पड़ेगा परेशान, जानिए राशिफल

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Aaj Ka Rashifal, 24 June 2024: सनातन धर्म में ज्योतिष शास्त्र का विशेष महत्व है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र की मदद से ज्योतिष ग्रह-नक्षत्र की चाल को देखते हैं और हमारे राशियों के आधार पर हमारे दैनिक राशिफल के बारे में बताते हैं. राशिफल की मदद से हमे दिन यापन करने में सुगमता आती है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) का वर्णन है.

24 जून दिन सोमवार को आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि है. सोमवार को देवों देव माहादेव की पूजा विशेष रूप से की जाती है. ऐसे में आइए काशी कोे ज्योतिष मर्मज्ञ आचार्य श्रीनाथ प्रपन्नाचार्य से जानते हैं मेष से लेकर मीन तक के सभी 12 राशियों का सोमवार का राशिफल…

मेष: आज का दिन थोड़ी परेशानियों वाला रहेगा. कार्यक्षेत्र पर किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है. मन में नकारात्मक विचार आ सकते हैं. भूमि से संबंधित खरीदारी के दौरान सावधानी बरतें.

वृषभ: आज आपको भाग्य का साथ मिलेगा. तरक्की के द्वार खुलेंगे. जिस भी काम में हाथ लगाएंगे वह पूरा होगा. परिवार का साथ मिलेगा. लवलाइफ रोमांटिक होगी. अनचाही यात्रा पर जाना हो सकता है.

मिथुन: आज का दिन मिलाजुला रहेगा. नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हाथ लगेगी. राजनीति से जुड़े जातकों को लाभ होगा. पशुपालन से जुड़े कार्यों में सफल होंगे.

कर्क: आज का दिन थोड़ा तनावपूर्ण रह सकता है. किसी की बातों में आने से बचें. वाणी पर संयम बरतें. कहीं जाने की प्लानिंग कर सकते हैं. खान पान का विशेष ध्यान रखें.

सिंह: आज के दिन आपको भाग्य का साथ मिलेगा. नौकरी में उन्नति के चांस हैं. परिवार के सहयोग से रूका काम पूरा होगा. वाहन चलाने के दौरान सावधानी बरतें.

कन्या: आज का दिन शानदार रहेगा. किए गए काम सार्थक साबित होंगे. अपना व्यवहार अच्छा बनाने की कोशिश करें. भौतिक संसाधनों की पूर्ति होगी. परिवार का साथ मिलेगा.

तुला: आज का दिन उत्तम रहेगा. ऑफिस में व्यस्तता रहेगी. किसी बड़ी कंपनी से नौकरी का ऑफर आ सकता है. राजनीति से जुड़े जातकों की प्रतिष्ठा बढ़ेगी. खान पान पर विशेष ध्यान दें.

वृश्चिक: आज का दिन ठीक रहेगा. आत्मविश्वास से भरे रहेंगे. उन्नति के द्वार खुलेंगे. पड़ोसी किसी बात को लेकर परेशान कर सकते हैं. माता- पिता की सेहत का ध्यान रखें.

धनु: आज का दिन सामान्य रहेगा. किसी की बातों में आने से बचें. ऑफिस मे सहकर्मियों का साथ मिलेगा. लव लाइफ में थोड़ी खटपट हो सकती है. अज्ञात भय से मन परेशान रहेगा.

मकर: आज का दिन कठिनाइयों वाला रह सकता है. आय और व्यय में समन्वय बना कर रखें. वाहन चलाने के दौरान सावधानी बरतें. सामाजिक कार्यों में मन लगेगा.

कुंभ: आज का दिन अच्छा रहेगा. शेयर बाजार में निवेश के लिए दिन ठीक है. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को कोई अच्छी खबर मिलेगी. परिवार का साथ मिलेगा.

मीन: आज का दिन शानदार रहेगा. सोचे गए काम पूरे होंगे. नौकरी में तरक्की के योग हैं. व्यापार में अप्रत्याशित लाभ होगा. आत्मविश्वास से भरे रहेंगे. बड़ों की बात मानें.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Latest News

UP News: सिर्फ सुविधा व सुगमता ही नहीं, जीवन रक्षण और सुरक्षा को भी सुनिश्चित कर रहा

Varanasi News: वाराणसी में फ्लाईओवर का जाल, रिंग रोड, नई सड़कों का निर्माण और सड़कों का चौड़ीकरण लोगों की...

More Articles Like This

Exit mobile version