Ajab Gajab Video: इस प्यार को क्या नाम दूं? प्रेमी ने ऐसी जगह बनवाया प्रेमिका का टैटू; लोग हुए हैरान

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ajab Gajab Video: आज के दौर में टैटू बनवाना फैशन हो गया है. लोग शौक से अपने शरीर के अलग-अलग हिस्सों में टैटू बनवाते हैं. अधिकत्तर लोग अपने शरीर पर उसका टैटू बनवाना पसंद करते हैं, जिससे वो सच्ची मोहब्बत करते हैं. प्रेमी प्रमिका एक दूसरे के नाम का टैटू बनवाकर अपने प्यार को दर्शाते हैं. लेकिन एक प्रेमी ने तो हद ही पार कर दी. इस प्यार को क्या नाम देंगे, ये आपको तय करना है कि ये प्यार है या पागलपन…

देखिए वीडियो

दरअसल, इंस्टाग्राम यूजर @tattoo_abhishek_sapkal_4949_ एक टैटू आर्टिस्ट हैं और अपने अकाउंट पर टैटू (Tattoo inside lips) बनाने से जुड़े रील्स पोस्ट करते रहते हैं. उन्होंने अपने अकाउंट से रील पोस्ट किया है, जिसमें एक प्रेमी अपने प्रमिका के नाम का टैटू अपने होठों के भीतर बनवाया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. आप भी देखिए ये वीडियो…

होंठ के अंदर गुदवाया टैटू

वायरल वीडियो के मुताबिक प्रेमी युवक अपने होंठ के अंदरूनी भाग में अपने गर्लफ्रेंड के नाम का टैटू गोदवाया है. उसकी गर्लफ्रेंड का नाम ‘Amruta’ है. हालांकि ये एक वायरल वीडियो है. ऐसे में ये दावे से नहीं कहा जा सकता कि टैटू असल में गोदा गया है और ना ही इस वीडियो की पुष्टि Theprintlines करता है. होंठ बेहद संवेदनशील हिस्सा है, अगर उस पर टैटू की सुई गोदी जाएगी, तो जाहिर है उससे खून आ जाएगा. जो हमारे सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है.

लोगों के आ रहें कमेंट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक ने कहा- मुझे लगा ये कैंसर का विज्ञापन है. एक ने कहा कि अब अगर ब्रेकअप हो गया, तो मुंह मत खोलना. एक ने कहा कि शख्स ने चालाकी अपनाई है, अब अगर उसका ब्रेकअप हो गया और उसने किसी और से शादी कर ली, तो उसकी बीवी टैटू को देख ही नहीं पाएगी.

Vedic clock: इस शहर में लगी दुनिया की पहली वैदिक घड़ी, 24 नहीं 30 घंटे का एक दिन! जानिए खासियत

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This

Exit mobile version