मिट जाएगा पृथ्वी‍ के इकलौते नेचुरल सैटेलाइट का अस्तित्व, खत्म हो जाएगी दुनिया, बाबा वेंगा ने की डरावनी भविष्यवाणियां

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Baba Vanga Future Predictions: बुल्गारिया की मशहूर भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने चांद को लेकर एक बेहद डरावनी भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा है कि साल 3000-5000 के बीच में एक विशाल उल्कापिंड चांद से टकराएगा, जो चांद के अस्तित्‍व को ही मिटा देगा. ऐसे में यदि आसमान में चांद नहीं होगा तो धरती के लिए ये एक बड़ा साबित हो सकता है.

बता दें कि धरती के पास महज 1 ही नेचुरल सैटेलाइट है, जिसे हम चांद कहते हैं. ऐसे में यदि चांद नष्‍ट हो जाएगा तो तटीय किनारों पर ज्वारीय कटाव बहुत कम हो जाएगा, जिसका ग्रह के चारों ओर गर्मी और ऊर्जा के फैलाव पर भारी प्रभाव पड़ेगा. ऐसे में पृथ्‍वी का तापमान और जलवायु एक ऐसी जगह में बदल जाएगी. जिसे मनुष्य शायद ही पहचान पाएंगे.

पहलें भी कई भविष्‍यवाणियां हुई है सच

हालांकि बाबा वेंगा ने जो भी भविष्यवाणियां की है, उसका कोई लिखित प्रमाण नहीं है. लेकिन इससे पहले उन्‍होंने जो कुछ भी कहा है, वो वास्‍तव में हुआ है. उन्होंने 9/11 वर्ल्ड ट्रेड सेंटर हमला,प्रिंसेस डायना की मृत्यु, चेर्नोबिल परमाणु दुर्घटना और COVID-19 महामारी की भविष्यवाणी की थी, जो सच साबित हुई है.

यूरोप को लेकर 2025 की भविष्यवाणी

बाबा वेंगा ने साल 2025 को लेकर कई सारी चौंकाने वाली और चर्चित भविष्यवाणियां की है. उन्होंने कहा है इस साल यूरोप उजड़ जाएगा, हालांकि इस भविष्यवाणी का कोई निश्चित विवरण नहीं है, लेकिन यह माना जाता है कि कोई महायुद्ध होगा, प्राकृतिक आपदा आएगी या राजनीतिक बंटवारा यूरोप को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है.

दुनिया का अंत

बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों की मानें, तो साल 5079 में मानवता का अंत हो जाएगा और दुनिया समाप्त हो जाएगी. मगर ये कहना पूर्ण रूप से आश्चर्यजनक और रहस्यमय है क्योंकि यह न तो किसी वैज्ञानिक तथ्य पर आधारित है और न ही इसका कोई ठोस आधार है. फिर भी, बाबा वेंगा की ‘दूरदर्शिता’ और ‘रहस्यवाद’ को मानने वालों के लिए यह भविष्य का सच बन गया है.

इसे भी पढें:-‘परमाणु हथियारों को भूल जाओ वरना…’, ट्रंप ने एक बार फिर ईरान को दी कड़ी चेतावनी

Latest News

योगी सरकार विकास के साथ विरासत को संजोते हुए काशी के यातायात को बना रही है बेहतर

विकास के साथ विरासत को संजोते हुए काशी अत्याधुनिक होती जा रही है। योगी सरकार  काशी के यातायात को...

More Articles Like This