समोसे में आलू की जगह कर दी भिंडी की फिलिंग, उड़ गए लोगों के होश; वीडियो हुआ वायरल

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bhindi Samosa Viral Video: स्ट्रीट फूड खाना लगभग लोगों को पसंद होता है. ऐसे में स्ट्रीट फूड सेलर खाने के शौकीनों का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट करते हैं. इसको देखकर खाने के शौकिनों के मुंह में पानी आ जाता है. वहीं, कुछ लोगों का एक्सेपेरिमेंट को देखने के बाद गुस्सा भी आता है. इन सब के बीच एक समोसे का वीडियो वायरल है.

दरअसल, आपने मार्केट में कई प्रकार के समोसे खाएं होंगे. कुछ लोग समोसे में आलू भरते हैं, वहीं, कभी पनीर वाले और नूडल्स वाले समोसे बाजार में बेचते नजर आ जाएंगे. हालांकि इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वेंडर ने समोसे में भिंडी भरने का काम किया है. इसको देखने को बाद लोगों की आंखें खुली रह गई है. कई लोगों ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. आइए आपको इस वीडियो के बारे में बताते हैं.

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि ठेले पर एक वेंडर को भिंडी समोसा बेचते देखा जा रहा है. इस वीडियो में वेंडर ने समोसे के अंदर की फिलिंग दिखाता है, इसमें देखा जा सकता है कि इसमें आलू की जगह भिंडी भरी होती है. इस समोसे को वेंडर प्लेट में रखता है और इसके ऊपर आलू-छोले की सब्ज़ी और हरी चटनी डाल देता है. आखिर में धनिया और हरी मिर्च डालकर खाने के लिए परोस दिया जाता है. इसके लिए वेंडर 30 रुपये लेता है. जब ये भिंडी वाले समोसा का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ लोगों के होश उड़ गए.

लोगों ने दी ये प्रतिक्रिया

वायरल हो रहे वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया सामने आई है. इस वीडियो को यानी भिंडी वाले समोसा को देखने के बाद लोगों के होश उड़ गए. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो को @foodi_ish की आईडी से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 4 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं, इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा कि भाई समोसे से मन हटा दिया ऐसे लोगों ने. एक अन्य यूजर ने लिखा कि इसके लिए गुरुपुराण में अलग से सजा है.

यह भी पढ़ें: Ajab Gajab Video: इस प्यार को क्या नाम दूं? प्रेमी ने ऐसी जगह बनवाया प्रेमिका का टैटू; लोग हुए हैरान

Latest News

असुरक्षित भोजन से हर साल 60 करोड़ लोग बीमार, 4 लाख से अधिक की मौत, WHO के महानिदेशक ने दी जानकारी

New Delhi: शुक्रवार को दिल्‍ली में आयोजित दूसरे वैश्विक खाद्य विनियामक समिट में WHO के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम ग्रेब्रेयेसस...

More Articles Like This

Exit mobile version