Car Tips: क्या सर्दियों में टायर का एयर प्रेशर हो जाता है कम? जानिए सच्चाई

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Car Tyre Pressure In Cold Weather: कोई भी वाहन हो, सड़क पर चलने के लिए उसे टायर की जरूरत पड़ती है. टायर की अहम भूमिका होती है. आज हम बात कर रहे हैं कार की. सवाल ये हैं कि, क्या सर्दियों में कार के टायर का एयर प्रेशर कम हो जाता है? इसका जवाब है हां… ऐसा हो सकता है. इसके पीछे का मुख्‍य कारण तापमान का कम होना है. दरअसल, तापमान कम होने पर एयर सिकुड़ती है और तापमान के बढ़ने पर एयर फैलती है. इस वजह से ठंड में टायर के अंदर एयर डेंस हो जाती है, जिससे इसका वॉल्यूम घट जाता है. नतीजतन टायर प्रेशर में कमी आती है. टेम्‍परेचर में 10 डिग्री सेल्सियस के बदलाव पर कार का टायर प्रेशर लगभग 1-2 PSI तक घट या बढ़ सकता है.

तापमान का टायर एयर प्रेशर पर असर

उदाहरण के तौर पर, अगर आपकी कार के टायरों का प्रेशर 35 PSI है और तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 10 डिग्री सेल्सियस हो जाता है, तो टायरों का प्रेशर लगभग 34-33 PSI तक जा सकता है. वहीं, यदि टेम्‍परेचर 20 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 30 डिग्री सेल्सियस हो जाता है, तो एयर प्रेशर लगभग 36-37 हो सकता है. ठंड में टायर प्रेशर कम होने से आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. तो आइए जानते हैं क्‍या परेशानी हो सकती है…

– टायर फटने के चांसेज ज्‍यादा होता है.
– कार को नियंत्रित करना मुश्किल हो सकता है.
– इंजन पर ज्यादा प्रेशर पड़ता है.
– कार की ओवरऑल परफॉर्मेंस घट जाती है.
– ब्रेकिंग प्रभावित होती है, जिससे सुरक्षा को खतरा है.

टायर एयर प्रेशर को रेगुलर करे चेक

ठंड में कार चलाते समय अपने टायर प्रेशर की रेगुलर जांच करनी चाहिए. हर 10 से 15 दिनों में इसे चेक करते रहें. जरूरत के मुताबिक एयर प्रेशर मैनटेंन करें. इससे कार की ओवरऑल परफॉर्मेंस अच्छी रहेगी और सुरक्षा भी बनी रहेगी.

ये भी पढ़ें :- Hindi Jokes: जब किसानों से मिलने गए नेता जी, फिर जो हुआ जानकर हो जाएंगे लोटपोट

 

 

 

 

 

More Articles Like This

Exit mobile version