Chicago: इस जगह ट्रेन गुजरने के पहले पटरियों में लगाई जाती है आग, जानिए क्या है वजह

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Chicago: आए दिन कहीं न कहीं से ट्रेन एक्सीडेंट की खबरें सुनने को मिलते है. जिसमें काफी जानमाल का नुकसान होता है. ट्रेन हादसे के दौरान कहीं ट्रैक टूट जाती हैं, तो कहीं ट्रेने आपस में टकरा जाती है. कई बार तो ऐसा होता है की ट्रेन ही पटरियों से नीचे उतर जाती है.

हालांकि सुरक्षा के लिहाजा रेलवे हमेशा ही ट्रेन की पटरी की जांच करवाते रहते हैं जिससे आग लगे और एक्सीडेंट से बचा जा सकता है, लेकिन आपने आपको बता दें कि एक ऐसी भी जगह है जहां ट्रेन के गुजरने से पहले उसकी की पटरियों पर जानबूझकर आग लगाई जाती है और उसके ऊपर से ट्रेन गुजरती है. जी हां… ये हकीकत है.

रेलवे ट्रैक पर फैली आग

बता दें कि यह रेलवे ट्रैक अमेरिका के शिकागो में है, जिसका सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. वीडियों में स्‍पष्‍ट रूप से दिखाई दे रहा है कि रात के अंधेरे में रेलवे ट्रैक के चारों तरफ आग लगी हुई है. मानों किसी ने जानबूझकर ऐसा किया हो. इसी के कुछ सेकेंड बाद यहां से पुरी ट्रेन गुजर जाती है फिर भी ट्रैक जलता रहता है.

क्‍यों लगाई जाती है पटरियों पर आग?

अब आपके मन में यह सवाल होगा कि आखिर ट्रैक पर आग क्यों लगाई जाती है, तो आपको बता दें कि अक्सर ठंड के मौसम में रेलवे ट्रैक पर भारी मात्रा में बर्फ जम जाती है, जिससे परिचालन भी रुक जाता है. ऐसे में पटरियों पर आग लगाई जाती है, जिससे की उसपर जमा हुआ सारा बर्फ हट जाए. हालांकि, इस बात का भी खास ख्‍याल रखा जाता है कि कहीं ट्रेन में ना आग लग जाए. इसके लिए यहां की ट्रेनों का पैटर्न कुछ इस तरह से होता है कि उसमें आग नहीं लगती. यही वजह है कि शिकागो की ट्रेनें लोगों को सही समय पर अपने गंतव्य स्थान तक छोड़ती हैं.

वीडियो पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया

वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा है और इस पर तरह तरह के कमेंट्स दिया गया है. ऐसे में ही एक यूजर ने लिखा कि थोड़ा सा लीकेज हुआ कि हम आतिशबाजी देख पाएंगे. वहीं एक दूसरे यूजर्स ने लिखा कि इमेजिन कीजिए कि कोई तेल ले जाने वाली ट्रेन इस ट्रैक से गुजर रही हो और उसमें से तेल गिर रहा हो.

इसे भी पढें:- खत्म हुआ 60 साल का इंतजार! NASA ने पृथ्वी पर खोजा इलेक्ट्रिक फिल्ड, वैज्ञानिक भी हैरान

 

More Articles Like This

Exit mobile version