Christmas Party: ईसाई समुदाय का प्रमुख त्योहार क्रिसमस हर साल 25 दिसंबर को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इसे साल का आखिरी त्योहार कहा जाता है. क्रिसमस के दिन जगह-जगह पार्टी आयोजित की जाती है. क्रिसमस के दिन लाल रंग के ड्रेस का अलग ही महत्व होता है. कहा जाता है कि लाल रंग जीसस क्राइस्ट के खून का प्रतीक है. इसलिए ज्यादातर लोग इस दिन के लिए रेड ड्रेस ही सेलेक्ट करते है.
फिर भी बहुत सी लड़कियों और महिलाओं को ये समझ नहीं आता कि वो क्रिसमस डे पर क्या पहनें. वैसे तो क्रिसमस पार्टी (Christmas Party) में ड्रेस और गाउन तो हर कोई कैरी करता है, लेकिन यदि आप क्रिसमस पर साड़ी पहनना चाहती हैं, तो सबसे पहले इसके ट्रेंड के बारे में जान लें. आज हम आपको बताने जा रहे कि आजकल किस तरह की साड़ियां ट्रेंड में हैं. इन साड़ियों को पहनकर आप पार्टियों में अपना जलवा बिखेर सकती हैं.
जॉर्जट साड़ी
अगर आप क्रिसमस पर साड़ी पहनना चाहती हैं तो जॉर्जट फैब्रिक की हैवी बॉर्डर वाली साड़ी आपके लुक को खूबसूरत बनाने का काम करेगी. इसके साथ बैकलेस ब्लाउज कैरी करें. साथ ही बालों को कर्ल करेंगी तो आपका लुक बेहद ही कमाल का लगेगा.
इंडो वेस्टर्न साड़ी
क्रिसमस पार्टी में साड़ी पहनकर धमाल मचाना चाहती हैं तो इंडो वेस्टर्न साड़ी अच्छा ऑप्शन है. इसमें आप काफी ग्लैमरस नजर आएंगी. इंडो वेस्टर्न साड़ी के साथ आपको मेकअप और हेयर स्टाइल का खास ध्यान रखना होगा.
कॉटन की साड़ी
रेड कॉटन की साड़ी भी क्रिसमस पार्टी के लिए बेहतर विकल्प हो सकती है. ऐसी साड़ी पहनने में आरायदामक होती है. अगर आप चाहें तो इसके साथ ब्लेजर पहन सकती हैं. इस साड़ी में आप बेहद क्लासी नजर आएंगी.
मिरर वर्क साड़ी
क्रिसमस के दिन मिरर वर्क साड़ी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करेगी. प्लेन लाल रंग की साड़ी पर सिर्फ बॉर्डर पर मिरर वर्क होगा, तो ये देखने में बेहद ही कमाल का लगेगा.
शिफॉन साड़ी
क्रिसमस के दिन आप लाल रंग की शिफॉन साड़ी पहनकर अपना जलवा दिखा सकती हैं. ऐसे साड़ी में आपका लुक बेहद ही खूबसूरत दिखेगा. लुक कंप्लीट करने के लिए शिफॉन की साड़ी के साथ आप सिर्फ ईयररिंग्स कैरी करें.
ये भी पढ़ें :- Biscuit Cake: क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए बनाएं बिस्किट केक, खाते ही हर कोई पूछेगा रेसिपी