Hindi Jokes: अगर दिन की शुरूआत एक प्यार भरी मुस्कुराहट के साथ की जाए, तो पूरा दिन अच्छा गुजरता है. अगर आपके चेहरे पर यूं ही मुस्कुराहट नहीं आती है, तो हम आपको इसका एक बहाना दे देते हैं. आपको सेहतमंद बनाए रखने की अपनी कोशिश के साथ हम एक बार फिर हाजिर हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुलों के साथ.
अर्ज है- रोज रोज वजन
नापकर क्या करना है,
एक दिन तो सबने मरना है,
चार दिन की है जिंदगी,
खा लो जी भर के,
अगला जन्म फिर 3 किलो से
शुरू करना है !
चिंटू- दो बातें हमेशा याद रखना
पिंटू- कौन सी भाई
चिंटू-हर इंसान उतना बुरा नहीं होता, जितना वह आधार कार्ड पर दिखता है
हर इंसान उतना अच्छा भी नहीं होता, जितना वह अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर दिखता है.
लड़की से लड़का बोला- डार्लिंग मुझे तुम्हारी आंखों में सारी दुनिया दिखाई देती है.
पीछे से एक बूढ़ा बोला- हमारी गाय नहीं मिल रही, दिखे तो बताना बेटा
गणित की क्लास चल रही थी
टीचर ने पूछा- बताओ 1000 किलो = एक टन, तो 3000 किलो कितना होगा?
अभय जी सर- टन, टन, टन
टीचर को समझ नहीं आ रहा कि शाबासी दूं या क्लास से बाहर निकाल दूं
थप्पड मारने पर नाराज वाईफ से हसबेंड बोला-
“आदमी उसी को मारता है जिससे वो प्यार करता है.”
वाईफ ने हसबेंड को 2 थप्पड मारे और
बोली “आप क्या समझते हैं मैं आपसे प्यार नहीं करती”
टीचर- पिंटू, ‘सांप की दुम पर पैर रखना’ मुहावरे का अर्थ बताओ
पिंटू- पत्नी को मायके जाने से रोकना.
टीचर पिंटू के इतने गहरे ज्ञान से हैरान हैं.
एक बाबा किसी महफिल में गए,
वहां सब उनका मजाक उड़ाने लगे…
बाबा ने कहा- देखो हम फकीर लोग हैं,
हमारा मजाक न उड़ाएं
लोग खूब हंसे…
अचानक उन सबको दिखना बंद हो गया,
वे अंधे हो गए
वो सब बाबा के कदमों में गिर गए बाबा जी हमें माफ कर दो
बाबा ने जूता उतारा और सबके एक-एक मारा और बोले
सालों लाइट चली गई है,
कोई जेनरेटर ऑन करो मुझे भी दिखाई नहीं दे रहा है…
ये भी पढ़े: Optical Illusion: तस्वीर में कहीं छिपा है सांप, क्या 6 सेकंड में खोज पाएंगे आप?