Daily Rain in Belém: बारिश कोई निश्चित समय नहीं होता है वो कभी भी कहीं भी होने लगती है. वहीं, बरसात के मौसम में बारिश का होना एक आम बात हो जाती है. लेकिन एक ऐसी भी जगह है जहां हर रोज बारिश होती है. और एक तय समय पर होती है. बता दें कि हम बात कर रहे है बेलेम शहर की.
बेलेम शहर की खासियत
दरअसल, बेलेम, ब्राज़ील के सबसे व्यस्त बंदरगाहों में से एक है. यह शहर वृहद अमेजन नदी का प्रवेशद्वार है, जो पारा नदी व अन्य नदियों और नहरों द्वारा काटे गए कई छोटे द्वीपों पर बसा है. 1616 में स्थापित बेलेम लाखों निवासियों वाला एक बड़ा शहर है, जहां आधुनिक और गगनचुंबी इमारतें हैं.
इसके अलावा पेड़ों से भरे चौराहों, चर्चों और पारंपरिक नीली टाइलों का आकर्षण है. दुनिया के सबसे मशहूर वर्षावन होने के साथ ही इसकी परिधि पर स्थित है. यही वजह है कि बेलेम शहर में लगभग रोज बारिश होती है. एक समय में बेलेम हर दोपहर 2 बजे की बारिश (Daily Rain in Belém) के लिए प्रसिद्ध हुआ करता था.
पर्यटक आकर्षण की दिलाई जाती है याद
वहीं, बेलेम के हवाई अड्डे पर पहुंचने पर लोगों को इस पर्यटक आकर्षण की याद दिलाई जाती है. यहां एक बड़ा बिलबोर्ड गर्व से बताता है, आप ‘2-ओक्लॉक रेन सिटी’ में हैं. हालांकि जलवायु परिवर्तन ने ‘बारिश की घड़ी” को विफल कर दिया है, क्योंकि अब यहां दिन के हर घंटे में बारिश होती है.
दोहर 2 बजे बारिश होना दैनिक कार्यक्रम
पहले यहां की परंपरा थी कि जब भी कोई व्यक्ति व्यावसायिक या आकस्मिक अपॉइंटमेंट लेता था, तो लोग उससे यह नहीं पूछते थे कि वह किस समय आने वाला है. बल्कि यह पूछा जाता था कि वह बारिश से पहले आना चाहते हैं या बारिश के बाद. पहले यहां दोपहर 2 बजे बारिश होना एक दैनिक कार्यक्रम. लेकिन तेजी से हो रहे जलवायु परिवर्तन ने इस शहर के दैनिक जीवन को बदल दिया है. अब यहां बारिश के अनुसार योजना बनाना असंभव है क्योंकि यहां रोजाना और अक्सर रात में भारी बारिश होती है.
अनूठा अनुभव कराता है बेलेम
बदले दौर में बेलेम में हर दिन भारी बारिश होने के चलते जन जीवन ठप हो जाता है. कई बार सिर्फ कुछ समय की ही भारी बारिश के बाद नालियां बंद हो जाती है, जिससे शहरों में कई जगहों पर पानी भर जाता है. वैसे तो बेलेम अपने जीवंत संस्कृति, समृद्ध इतिहास और आश्चर्यजनक प्राकृतिक सुंदरता के साथ मेहमानों के लिए वास्तव में एक अनूठा अनुभव प्रदान करता है. चाहे इसके व्यंजनों के स्वाद हो, यहां का वास्तुशिल्प हो, या इसकी सांस्कृतिक परंपराओं में डूबना. हर पर्यटक को लुभाने के लिए इस आकर्षक शहर में बहुत कुछ है.
इसे भी पढ़े:- एक ऐसा पेड़ जो ऑक्सीजन नहीं बल्कि देता है पानी, जानिए इसकी दिलचस्प कहानी