Interesting Facts: क्या आपको पता है Coat और Blazer में अंतर? 99 फीसदी लोग रहते हैं कनफ्यूज़

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Difference Between Coat and Blazer: अपने जीवन में प्रत्येक दिन कुछ ऐसे शब्दों का प्रयोग करते हैं, जो हम काफी समय से सुनते आ रहे हैं. कई जिन शब्दों के बारें हमें जानकारी नहीं होती है उसका प्रयोग भी हम करते हैं. कई बार इस वजह से हमे शर्मिंदा भी होना पड़ता है.

उदाहरण के लिए हम आपको बताते हैं कि आम जीवन में हम अंग्रेजी के शब्द Snow और Ice का प्रयोग करते हैं, लेकिन इनके बीच के अंतर को कई लोग नहीं समझ पाते हैं. ऐसे ही पहनावे से जुड़े कुछ ऐसे ही टर्म्स हैं, जिनका प्रयोग तो डेली करते हैं, लेकिन इसका अंतर नहीं समझ पाते हैं. कुछ ऐसा ही सर्दियों में पहने जाने वाले एक कॉमन ड्रेस के बारे में. सर्दियों के सीजन में आप कई लोगों के मुंह से कोट और ब्लेज़र के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आपको इन दोनों के मध्य का अंतर पता है. आइए आपको बताते हैं दोनों के बीच क्या अंतर है जिससे आपको शर्मिंदा ना होना पड़े.

जानिए कोट और ब्लेजर में अंतर
दरअसल, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म कोरा पर लोगों ने सवाल किया कि कोट और ब्लेज़र के बीच क्या फर्क होता है? इसके जवाब में कई लोगों ने अपनी राय रखी. कई यूजर्स ने अपनी बातों को रखा. इससे पता लगा कि कोट और ब्लेजर में अंतर क्या अंतर होता है.

आपको बता दें कि कोट और ब्लेजर में बड़ा बेसिक सा अंतर होता है. कोट एक सूट का हिस्सा होता है, जिसमें पैंट भी शामिल होता है. हालांकि ब्लेज़र अलग से खरीदा जाता है, इसे किसी भी जींस या पैंट के साथ मैच कर के पहना जा सकता है. जहां कोट को केवल औपचारिक जगहों पर पहना जा सकता है, वहीं ब्लेजर को औपचारिक और अनौपचारिक, दोनों जगहों पर पहना जा सकता है.

ये जानते हैं आप?
आपको ये भी जानना चाहिए कि कोट सूट के साथ पहना जाता है. इसे ज्यादा औपचारिक पहनावा माना जाता है. आमतौर पर कोट गहरे रंग के होते हैं. वहीं, ब्लेजर का रंग हल्का और गहरा दोनों हो सकता है. कोट को आमतौर पर टेरीकॉट और वूलेन टेक्सटाइल में बनाया जाता है. वहीं, ब्लेजर किसी भी फैब्रिक से बनाया जा सकता है. ब्लेजर लिनेन, कॉटन या कौड्रा का भी बनता है.

यह भी पढ़ें: Vande Bharat Express: PM Modi का J&K को बड़ा तोहफा, अब श्रीनगर तक दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन

Latest News

सच्चे इंसान के रूप में जो आपको परिवर्तित करें वही है धर्म: दिव्य मोरारी बापू 

Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा, धर्म वह नहीं है जो आपको बेहोश करे, धर्म...

More Articles Like This