इन देशों में जेल की रखवाली करती हैं बत्तखें, कोई नहीं कर सकता घुसपैठ

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ducks Prison Guards: अपरा‍धी को जेल में रखना सजा के पुराने तरीकों में से एक है. जेलों की सुरक्षा व अपराधियों को नियंत्रित रखना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है. वैसे आजकल जेलों में सुरक्षा के लिए कई तरीके अपनाए जाते हैं. इनमें से कुछ उपाय तो इतने अजीब होते हैं कि सुनकर हैरानी होगी. जी हां, आपने सही सुना! कुछ देश ऐसे भी हैं जहां जेलों की सुरक्षा के लिए बत्तखों का इस्तेमाल किया जाता है. यह सुनने में भले ही थोड़ा अजीब लगे, लेकिन यह पूरी तरह से सच है. आइए जानते हैं कि कैसे बत्तखें जेल की सुरक्षा में मदद करती हैं.

बत्तखें करती हैं जेल की सुरक्षा

आपके मन में सवाल होगा कि आखिर बत्‍तखें कैसे जेल की सुरक्षा कर सकती है? बत्तख पानी में रहने वाले जीव हैं. वो पानी में किसी भी तरह की हरकत को आसानी से महसूस करने में सक्षम होती हैं. अगर कोई व्यक्ति जेल में घुसने की कोशिश करता है और पानी के रास्ते से गुजरता है तो बत्तखें तुरंत इसकी जानकारी दे देती हैं. इसके साथ ही बत्तखें बहुत शोर करती हैं. यदि कोई अजनबी उनके पास आता है तो वे तुरंत शोर करने लगती हैं. इस तरह वो जेल के अंदर मौजूद सुरक्षाबलों को खतरे की सूचना दे देती हैं.

बता दें बत्तखें देखने में भले ही प्यारी लगती हों, लेकिन वो कई अन्‍य जानवरों के लिए खतरा होती हैं. इसलिए बत्तखों की मौजूदगी से जंगली जानवर जेल के पास नहीं आते हैं. साथ ही बत्तखों को पालना और उनकी देखभाल करना सस्‍ता होता है. वो अपना भोजन खुद ही ढूंढती हैं.

इन देशों में सुरक्षा के लिए बत्तखों का इस्तेमाल

नीदरलैंड: नीदरलैंड के कई जेलों में सुरक्षा के लिए बत्तखों का इस्तेमाल किया जाता है. यहां बत्तखें जेल के आसपास के पानी में तैरती रहती हैं. बत्‍तखें किसी भी संदिग्ध एक्टिविटीज पर नजर रखती हैं.

अमेरिका: अमेरिका में भी कुछ जेलों में सुरक्षा गार्ड के रूप में बत्तखों की तैनाती की जाती है.

यूरोप के अन्य देश: यूरोप के कई अन्य देशों में भी जेलों की सुरक्षा के लिए बत्तखों का इस्तेमाल किया जाता है.

ये भी पढ़ें :- पापा की परियों में छिड़ी जंग! जमकर चलाए एक-दूसरे पर लात घूंसे, वीडियो वायरल

Latest News

यूपीः नैनीताल हाईवे पर कोहरे में टकराए एक दर्जन वाहन, कई लोग घायल

बरेलीः कोहरा गिरने के साथ ही सड़क दुर्घटनाओं का क्रम भी शुरु हो गया है. धुंध की वजह से...

More Articles Like This