Funny Jokes: पति- तुझमें रब दिखता है यारा मैं क्या करूं? पत्नी का जवाब सुनकर हो जाएंगे लोटपोट

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Funny Jokes: अगर दिन की शुरूआत हंसी-खुशी के साथ हो तो पूरा दिन ही बेहतरीन हो जाता है, हंसने से दिन तो अच्‍छा गुजरता ही है इसके साथ ही सेहत के लिए काफी अच्‍छा साबित होता है. यदि आपके पास हंसने की कोई वजह नहीं है, तो हम आपको एक बहाना दें रहे है, जिससे आप खुलकर ठहाके मार सकते है. आज हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार चुटकुले और जोक्‍स लेकर आए है, तो चलिए जल्‍दी से उन्‍हें पढ़ते है…   

पति – तुझमें रब दिखता है यारा मैं क्या करूं?
पत्नी – करना क्या है, हर रोज माथा टेक कर
2 हजार का नोट चढ़ा दिया करो!!

मास्टर जी (छात्र से)- ‘संगठन में ही शक्ति है’ का एक अच्छा सा उदाहरण दो।
छात्र- जब जेब में एक बीड़ी हो तो टूट जाती है और पूरा बंडल हो तो नहीं टूटता.
अब मास्टर जी के समझ नहीं आ रहा कि दो चार डंडे लगाऊं या तारीफ करूं?

ये भी पढ़े: Optical Illusion: पेड़ की छाल में छिपे हैं चार अक्षर, क्या 12 सेकंड में खोज पाएंगे आप?

 पत्नी तैयार होकर अपने पति से पूछती है,
बताओ मैं कैसी लग रही हूं?
पति – कसम से दिल कर रहा है कि
तुम्हें उठाकर पाकिस्तान फेंक आऊं…
पत्नी – क्या मतलब ?
पति – मतलब कि तुम बम लग रही हो बम

लड़की अपनी स्कूटी मैकेनिक के यहा लेकर गई.
लड़की- मुझे स्कूटी की सर्विस करानी है.
मैकेनिक- मैडम इंजन में ऑयल नहीं है.
और ब्रेक भी सही से काम नहीं कर रहे.
लड़की- अरे वो छोटी मोटी बातें होती रहती हैं.
पहले इसका शीशा ठीक करो प्लीज.

ये भी पढ़े: Optical Illusion: तस्वीर में कहीं छिपा है एक कप केक, क्या 4 सेकेंड में ढूढ़ पाएंगे आप?

बीवी ने बड़े प्यार से
पति के गले में बाहें डाली और पूछा,
कैसी लग रही हूं जी …
पति बोला : जैसे भोलेनाथ के गले में
नागिन लिपटी हो.

Latest News

दक्षिण अफ्रीका में बांटी गई 60,000 हनुमान चालीसा की पुस्तिकाएं, किराने का सामान भी किया गया वितरीत

South Africa: दक्षिण अफ्रीका के एक प्रमुख हिंदू संगठन ने देशभर के 8 मंदिरों में 60,000 हनुमान चालीसा की...

More Articles Like This