Funny Jokes: अगर दिन की शुरूआत हंसी-खुशी के साथ हो तो पूरा दिन ही बेहतरीन हो जाता है, हंसने से दिन तो अच्छा गुजरता ही है इसके साथ ही सेहत के लिए काफी अच्छा साबित होता है. यदि आपके पास हंसने की कोई वजह नहीं है, तो हम आपको एक बहाना दें रहे है, जिससे आप खुलकर ठहाके मार सकते है. आज हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार चुटकुले और जोक्स लेकर आए है, तो चलिए जल्दी से उन्हें पढ़ते है…
Funny Jokes: पढ़े आज के मजेदार जोक्स

एक पागल आईने में देखने के बाद सोचने लगा… यार इसको कहीं देखा है…
काफी देर टेंशन में सोचते-सोचते…
वो बोला- धत्त तेरी की ये तो वही है जो उस दिन मेरे साथ बाल कटवा रहा था…
अचानक एक लड़की से भिड़ गया।
लड़की – घंटी नहीं मार सकता था बे…
पप्पू – अबे मैंने पूरी साइकिल मार दी…
अब क्या घंटी अलग से मारूं…

एक खूबसूरत लड़की बस स्टैंड पर खड़ी थी…
एक नौजवान बोला- चांद तो रात में निकलता हैं, आज दिन में कैसे निकल आया?
लड़की बोली- अरे उल्लू तो रात को बोलता था, आज दिन में कैसे बोल रहा है…
पत्नी ने पति से पूछा-चायपत्ती और पति में क्या समानता है?
पति- मालूम नहीं तुम बताओ
पत्नी- दोनों के ही भाग्य में ‘जलना’ और ‘उबलना’ लिखा है.

डॉक्टर- तुम्हारी एक किडनी फेल हो गई है
सोनू- पहले तो बहुत रोया,
फिर आंसू पोंछकर बोला साहब ये भी बता दीजिए कि कितने नंबर से फेल हुई है.?
डॉक्टर को लगा झटका!
लड़की अपनी स्कूटी मैकेनिक के यहा लेकर गई.
लड़की- मुझे स्कूटी की सर्विस करानी है.
मैकेनिक- मैडम इंजन में ऑयल नहीं है.
और ब्रेक भी सही से काम नहीं कर रहे.
लड़की- अरे वो छोटी मोटी बातें होती रहती हैं.
पहले इसका शीशा ठीक करो प्लीज.
ये भी पढ़े: Optical Illusion Challenge: तस्वीर में कहीं छिपा है एक पक्षी, ढूंढने में हो जाएगा दिमाग का दही