Funny Jokes: अगर दिन की शुरूआत हंसी-खुशी के साथ हो तो पूरा दिन ही बेहतरीन हो जाता है, हंसने से दिन तो अच्छा गुजरता ही है इसके साथ ही सेहत के लिए काफी अच्छा साबित होता है. ऐसे में अगर आपके पास हंसने की कोई वजह नहीं है, तो हम आपको एक बहाना दें रहे है, जिससे आप खुलकर ठहाके मार सकते है. आज हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार चुटकुले और जोक्स लेकर आए है, तो चलिए जल्दी से उन्हें पढ़ते है…

तुमने वचन दिया था और स्वीकार किया था
कि मेरी इज्जत करोगी, मेरी सब बात मानोगी.
पत्नी- तो क्या इतने लोगों के सामने तुमसे बहस करती.
पत्नी की बात सुनकर पति हैरान रह गया…

पप्पू – जी कुत्ते ने काट लिया है.
डॉक्टर – तुमने बाहर बोर्ड पर लिखा नहीं पढ़ा.
मरीज देखने का समय केवल सुबह 8 से 11 बजे तक है और तुम 1 बजे आए हो.
पप्पू – जी मैंने तो पढ़ लिया था, पर कुत्ते ने नहीं पढ़ा था!

टीचर- क्लास में लड़ाई क्यों नहीं करनी चाहिए..?
पप्पू- क्योंकि पता नहीं एग्जाम में कब किसके पीछे बैठना पड़ जाए.
ये सुनते ही टीचर की बोलती हो गई बंद!

बंता – मैं कूलर के पास जाकर बैठ जाता हूं.
संता– अगर फिर भी गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
बंता – तो फिर मैं कूलर चालू कर लेता हूं!

बेटी- मैं पड़ोसी से प्यार करती हूं और भाग रही हूं उसके साथ..
बाप – थैंक गॉड… मेरे पैसे और समय दोनों बच गए..
बेटी – पापा, मैं लेटर पढ़ रही हूं, जो मम्मी रखकर गई है…
बाप बेहोश…
ये भी पढ़े:-