Funny Jokes: सेहतमंद रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है. लेकिन आजकल के व्यस्त जीवन में लोग अक्सर हंसना भूल जाते हैं. ऐसे में कई लोग मानसिक तनाव जैसी परेशानियों का शिकार हो जाते हैं, लेकिन अगर आप सेहतमंद रहना चाहते हैं तो आपको हर दिन हंसने की आदत डाल लेनी चाहिए. हंसने से हमें कई सारे फायदे मिलते हैं. इसलिए आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। तो देर किस बात की, चलिए चलते हैं हंसने और हंसाने के इस मजेदार सफर पर…
टीचर- बताओ सबसे ज्यादा नशा किस चीज में होता है…?
छात्र-किताबों में…
टीचर- वो कैसे? मैं समझा नहीं…
छात्र- किताब खोलते ही नींद, जो आ जाती है…!!!
टीचर- बेहोश..
पति- जज साहिब, मुझे अपनी बीवी से तलाक चाहिए वो बर्तन फेंक के मारती है?
जज- 80 साल बाद तलाक? बर्तन अभी मारना शुरू किया है या पहले से ही मार रही है.
पति- पहले से ही
जज- तो इतने साल बाद तलाक क्यों?
पति- क्योंकि अब उसका निशाना पक्का हो गया है
मिंकी- बादल गरजते हैं तो तेरी याद आती है.
सावन आने से तेरी याद आती है, बारिश की बूंदों से तेरी याद आती है.
बंटू- पता है… पता है… तेरी छतरी मेरे पास पड़ी है,
लौटा दूंगा चिंता मत कर!
पति- आज ये रोटियां जली हुई कैसे हैं?
पत्नी- क्योंकि मैं आजकल खूबसूरत होती जा रही हूं.
पति- तुम्हारे खूबसूरत होने से रोटी जलने का क्या लेना-देना है?
पत्नी- रोटियां भी मेरी खूबसूरती को देखकर जलने लगी हैं.
गब्बर की मिमिक्री कर एक बिहारी अपने दोस्त से बोला
कब है, कब है होली, कब है होली…
दोस्त बोला-शराब तो बंद है, तो होली से क्या काम है…
बिहारी बोला-खाली बैठा हूं…सोच रहा हूं… पिचकारी की दुकान लगा दूं…
एक पति ने अपनी पत्नी को दिल की बात बताई…
कहा – तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा हुआ है
पत्नी – कौन सा फायदा?
पति – मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई.
ये भी पढ़े: Optical Illusion: पार्क में कहीं छिपा है एक शेर, क्या 5 सेकेंड में ढूढ़ पाएंगे आप?