Hindi Jokes: जब संता ने खोली नाई की दुकान, पढ़े आज के मजेदार जोक्स

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Funny Jokes: अगर दिन की शुरूआत हंसी-खुशी के साथ हो तो पूरा दिन ही बेहतरीन हो जाता है, हंसने से दिन तो अच्‍छा गुजरता ही है इसके साथ ही सेहत के लिए काफी अच्‍छा साबित होता है. यदि आपके पास हंसने की कोई वजह नहीं है, तो हम आपको एक बहाना दें रहे है, जिससे आप खुलकर ठहाके मार सकते है. आज हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार चुटकुले और जोक्‍स लेकर आए है, तो चलिए जल्‍दी से उन्‍हें पढ़ते है…  

1. संता ने नाई की दुकान खोली…
बंता एक दिन संता की दुकान पर शेविंग कराने आया।
संता ने बंता से पूछा- मूंछ रखनी है क्या?
बंता- हां
संता ने बंता की मूंछ काट दी और बोला-
ले रख ले, जहां तुझे रखनी हो…!!

2. पत्नी (पति से)- शादी के पहले आप मुझे कहां-कहां घुमाते थे!
होटल, सिनेमा, आसपास के नजारे और न जाने क्या क्या?
और जब शादी हो गई तो घर के बाहर भी नही लेके जाते…!!
पति बोला- तूमने कभी चुनाव के बाद प्रचार होते देखा है?

ये भी पढ़े: Hindi Jokes: जब पत्नी को पति ने बताई दिल की बात…पढ़ें आज के मजेदार जोक्स

3. डॉक्टर (मरीज से)- यदि तुम मेरी दवा से ठीक हो गए तो मुझे क्या इनाम दोगे?
मरीज- साहब मैं तो बहुत गरीब आदमी हूं कब्र खोदता हूं……
आपकी फ्री में खोद दूंगा.  
डॉक्टर बेहोश….

4. पिता (अपने बेटे से)- बेटा आज तक कोई ऐसा काम किया है, जिससे मेरा सिर ऊंचा हुआ हो?
बेटा- जी हां. पापा एक बार आपके सिर के नीचे तकिया लगाया था.  
पिता जवाब सुन रह गए हैरान.

5. पत्नियां बहुत समझदार होती हैं…
क्‍योंकि वो दूसरों के सामने कभी अपने पति को सीधे बेवकूफ नहीं बोलती,
बल्कि घुमाकर कहती हैं…अरे इनको तो कुछ पता ही नहीं.
ये बहुत सीधे-सादे हैं दुनियादारी की समझ ही नहीं है.

Latest News

Naxal Encounter: कोंडागांव-नारायणपुर सीमा पर सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को किया ढेर, दोनों पर था 13 लाख रुपये का इनाम

Naxal Encounter In Kondagaon: छत्तीसगढ़ में कोंडागांव और नारायणपुर जिले की सीमा पर किलम-बुरगुम के जंगलों में सुरक्षाबलों और...

More Articles Like This

Exit mobile version