Ajab Gajab News: ईद-उल-अजहा यानी बकरीद इस साल 17 जून को मनाई जाएगी. इसको लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने तैयारियों को पूरा कर लिया है. इन सब के बीच मध्य प्रदेश के बुरहानपुर का एक बकरा चर्चा का विषय बना हुआ है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये बकरा चाय पीने का शौकीन है. इतना ही नहीं यह अपने मालिक के साथ चाय की दुकान पर चला जाता है. इस बकरे को चाय पीते देख लोग हैरान हो जा रहे हैं. इस बकरे को चाय पीता देखने के लिए काफी दूर से लोग आ रहे है. इससे दुकानदार की कमाई भी बढ़ रही है. यही वजह है कि दुकानदार ने इस बकरे के लिए चाय फ्री कर दी है.
चाय पीने का शौकीन बकरा
इंडिया टीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश के बुरहानपुर का एक बकरा चर्चा का विषय बना हुआ है. बताया जा रहा है कि वह चाय पीने का शौकिन है और इसके लिए वह एक दुकान पर जाता है. खास बात है कि वह बकरा केवल एक ही दुकान की चाय पीता है. वह कहीं और पर बनी चाय नहीं पीता है. बकरे ने बुरहानपुर में लगने वाले बकरा बाजार में लोगों की रुचि बढ़ा दी है.
जब यह बकरा अपने मालिक के साथ दुकान पर चाय पीने के लिए आता है, उस दौरान दुकान पर लोगों की लंबी कतार लग जाती है. कई लोग इस बकरे का वीडियो भी बना रहे हैं.
फ्री में चाय पीता है बकरा
दुकानदार का कहना है कि इस बकरे की दुकान पर आने के कारण उसकी दुकान काफी फेमस हो गई है. दुकान के मालिक यूसूफ खान ने रोजाना बकरे को दी जाने वाली चाय को मुफ्त कर दिया है. वहीं, बकरे के मालिक ने कहा कि उनके बकरे की उम्र 4 साल है. इस बकरे को उन्होंने बचपन से पाला है, पिछले एक साल से यह बकरा बाजार की यूसूफ भाई चाय वाले की दुकान से चाय पीता है, लेकिन जब बकरे के मालिक अब्दुल हमीद अपने बकरे को घर में बनी चाय देते हैं तो बकरा घर की चाय को पीने से इंकार कर देता है.
बकरे के मालिक का कहना है कि यूसूफ भाई चाय वाले की दुकान से चाय पीता है, लेकिन जब बकरे के मालिक अब्दुल हमीद अपने बकरे को घर में बनी चाय देते हैं तो बकरा घर की चाय को पीने से इंकार कर देता है. बकरे को इसी दुकान की चाय केवल पसंद है.
यह भी पढ़ें: Indian Railway: भारतीय रेलवे को मिली बड़ी उपलब्धि, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम