Great Barrier Reef: इस साल ग्रेट बैरियर रीफ (Great Barrier Reef) के आसपास समुद्र की सतह का तापमान 400 से अधिक वर्षों में सबसे अधिक रिकॉर्ड किया गया है. इस बात की जानकारी हाल में हुए एक शोध का जरिए पता चला है. दरअसल, कोरल सागर में गर्मियों में बढ़ते तापमान के वजह से कोरल पर अत्यधिक दबाव पड़ रहा है, जिसके कारण व्यापक स्तर पर ब्लिचिंग की संभावना है.
वहीं, शोधकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा है कि ग्रेट बैरियर रीफ को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई आवश्यक है. इसके लिए वैश्विक तापमान वृद्धि को 1.5 डिग्री सेल्सियस से नीचे रखने के लिए जल्द ही कोई उपाय लागू किया जाना चाहिए.
पिछले चार सेंचुरी में सबसे अधिक गर्मी
एक अध्ययन के मुताबिक, समुद्र की सतह पर बढ़ रही गर्मियों के पीछे की वजह मानवीय गतिविधियां हैं. इसके अलावा ग्लोबल वार्मिंग भी काफी हद तक ग्रेट बैरियर रीफ को नुकसान पहुंचा रही है, क्योंकि ग्लोबल वार्मिंग कोरल सागर के तापमान में वृद्धि का कारण बना हुआ है.
वहीं, मानवीय प्रभाव के बिना, सागर का तापमान ऐसे चरम पर पहुंचना लगभग असंभव है. भले ही पेरिस समझौते का 1.5 डिग्री सेल्सियस का लक्ष्य पूरा हो जाए, लेकिन फिर भी दुनियाभर में 70 फीसदी से 90 फीसदी कोरल नष्ट हो सकते हैं.
इसे भी पढें:-चांद से हीलियम निकालने के लिए चीन ने बनाया प्लान, 1.5 लाख करोड़ में स्पेस लॉन्चर करेगा तैयार