फूल क्या होता है भाई! यहां तो चिप्स के पैकेट से सजी दूल्हे की कार, लोग बोले- चखना की व्यवस्था हो गई

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ajab Gajab Groom Car Decoration: देश भर में शादियों को सीजन चल रहा है. ऐसे में आप भी कई शादियों में जरूर गए होंगे. शादियों में दूल्हे की कार को फूलों से इस कदर सजाया जाता है कि, लोग उसे एक बार नहीं, बल्कि बार-बार देखने को मजबूर हो जाएं. दूल्हे की कार को कई बार महंगे तो कई बार कई रंग के बेहतरीन फूलों से सजाया जाता है. ऐसे में जो भी कार की डेकोरेशन देखता है. वह देखते ही रह जाता है.

इन सब के बीच एक दूल्हे की कार सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही है. दरअसल, इसके पीछे की वजह भी उसकी सजावट ही है. अंतर बस इतना है कि ये दूल्हे की कार किसी के पसंद के फूलों से नहीं बल्कि चिप्स के पैकेट से सजी है. ऐसे में जो भी इस कार को देख रहा है वो भौचक्का रह जा रहा है. इस पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जो भी इस वीडियो को देख रहा है वो अपनी हंसी को रोक नहीं पा रहा है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में इस नजारे को देखकर लोग भी हैरान हैं और इसके पीछे की वजह जानना चाहते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, इंजन से लेकर गेट तक गाड़ी चिप्स के छोटे-छोटे पैकेट से सजी हुई है. बारात में आए लोग भी कह रहे हैं कि ये पहला मौका ऐसा है जहां पर कार को फूलों से नहीं बल्कि चिप्स के पैकेट से सजाया गया है.

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @ysatpal569 के प्रोफाइल से शेयर किया गया है. इस वीडियो 7 फरवरी को शेयर किया गया था. वीडियो को अब तक 12 लाख 85 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो पर यूजर्स एक से बढ़कर एक कमेंट्स करते हुए मौज ले रहे हैं. हालांकि ये वीडियो कहां का है इसकी पुष्टी हम नहीं करते हैं.

यह भी पढ़ें: ससुराल में रहकर भी पत्नी को मिलेगा गुजारा भत्ता, बाम्बे हाईकोर्ट का अजब गजब फैसला

Latest News

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने 61 सड़कों का किया लोकार्पण व शिलान्यास, बोले- ‘बलिया विधानसभा में बिछेगा सड़कों का जाल… ‘

Ballia: प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र में पिछले व वर्तमान वित्तीय वर्षों...

More Articles Like This

Exit mobile version