Guinness World Records: यूपी की इस महिला ने बाल से दिखाया ऐसा कमाल, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Guinness World Records: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली स्मिता ने अपने बाल से ऐसा कमाल कर दिखाया है कि उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है. बात दें कि स्मिता के बालों की लंबाई 7 फीट 9 इंच है. स्मिता श्रीवास्तव को उनके लंबे बालों की वजह से पहचान मिली है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कर वे सुर्खियां बटोरी हैं.

जानिए स्मिता के बारे में
दरअसल, यूपी के प्रयागराज की रहने वाली स्मिता श्रीवास्तव अपने बालों को 14 साल की उम्र से बढ़ा रही हैं. पिछले 32 सालों से वे अपने बालों पर कैंची नहीं लगाई हैं. वर्तमान में उनकी लंबाई 7 फीट और 9 इंच तक पहुंच गई है. 46 वर्षीय स्मिता श्रीवास्तव को सबसे लंबे बालों का खिताब मिला है और उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है.

जानिए स्मिता के लंबे बालों की वजह
प्रयागराज की रहने वाली स्मिता श्रीवास्त ने अपने लंबे बालों की वजह अपने मां को बताया. स्मिता ने बताया कि लंबे बालों की वजह मेरी मां हैं, क्योंकि मेरी मां के बाल लंबे और सुंदर थे. उन्हें देखकर बचपन से ही मेरा सपना था कि मेरे बाल भी उनके जैसे हों. उन्हीं से प्रेरणा लेकर मैंने बाल बढ़ाना स्टार्ट किया और आज ये मुकाम हासिल किया. इन 32 सालों में बालों की लंबाई 7 फीट 9 इंच हो गई. स्मिता का कहना है कि जब भी मेरे बाल टूटते हैं मैं उन्हें फेंकती नहीं हूं. उन्हें सुरक्षित अपने घर में ही रखती हूं. मेरे लंबे बालों की वजह से हर कोई मुझे देखता रह जाता है.

2012 में लिम्का बुक्स ऑफ रिकार्ड में दर्ज हुआ था नाम
प्रयागराज के अल्लापुर की रहने वाली स्मिता की शादी बिजनेसमैन सुदेश श्रीवास्तव से हुई है. गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने के बाद स्मिता बहुत खुश हैं. बता दें कि इसके पहले लंबे बालों के चलते उनका नाम 2012 में लिम्का बुक्स ऑफ रिकार्ड में उनका नाम दर्ज हुआ था. वह प्रयागराज में भी कई बार लंबे बालों की वजह से कई अवॉर्ड से नवाजी गई हैं.

ये भी पढ़ें- Assembly Elections Result: 5 राज्यों में कौन बनेगा मुख्यमंत्री? इन नामों की अटकलें तेज

Latest News

जीवन की गाड़ी का संचालन यदि सुयोग्य ड्राइवर के हाथों में सौंपा गया तो कभी नहीं होगी दुर्घटना: दिव्य मोरारी बापू 

Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा, जीवन और विवेक- किसी भी वाहन का संचालन भार...

More Articles Like This