इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश डा. गौतम चौधरी ने रचा इतिहास

Must Read

प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश डा. गौतम चौधरी ने हिंदी भाषा में 10 हजार से अधिक निर्णय लिखकर इतिहास रच दिया है. देश की मातृभाषा हिंदी के लिए उनका किया गया योगदान लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

न्यायमूर्ति डा. गौतम चौधरी ने 12 दिसंबर 2019 को माननीय इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्यायाधीश के पद पर शपथ ली थी और इसके ठीक आठ दिन बाद 20 दिसंबर 2019 को जब वे न्यायालय में एकल न्यायपीठ में बैठे तो उन्होंने अपना पहला हिंदी में निर्णय सुनाया और इसके बाद यह क्रम लगातार चलता रहा। अब तक तमाम जमानत याचिकाओं, पुनरीक्षण अर्जियों व अन्य मामलों में हिंदी में 10 हजार से ज्यादा निर्णय दिए हैं.

न्यायमूर्ति डा. गौतम चौधरी का जन्म 9 नवंबर 1964 को हुआ था. उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बी. ए. और एल. एल.बी. की शिक्षा ग्रहण की और बाद में काउंसिल आफ यूपी में 6 मार्च 1993 को विद्वान अधिवक्ता के रूप में नामांकन कराया। इसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट से वकील के रूप में प्रैक्टिस करना प्रारंभ किया तथा न्याय जगत में अपनी एक नई पहचान बनाई.

इलाहाबाद उच्च न्यायालय में न्यायमूर्ति डा. गौतम चौधरी के प्रयासों से हाल के वर्षों में हिंदी में निर्णय देने का प्रचलन बढ़ा है। वर्ष 2022 तक इलाहाबाद हाईकोर्ट में औसतन प्रतिदिन 20 मुकदमों में हिंदी में निर्णय देते थे क्योंकि तब तक उनके पास हिंदी में निर्णय लिखने वाले सिर्फ एक निजी सचिव श्री के.सी. सिंह ही थे किंतु न्यायालय में हिंदी में निर्णय देने को बढ़ावा देने के उद्देश्य से न्यायमूर्ति डॉ गौतम चौधरी जी ने अपने अथक प्रयास से उच्च न्यायालय में 7 नए अपर निजी सचिवों की नियुक्ति कराई तथा उनमें से सी.पी. साहनी एवं शशि मिश्रा को अपने साथ संबद्ध कर लिया तथा अब इन तीन निजी सचिवों के सहयोग से न्यायमूर्ति डा. गौतम चौधरी इलाहाबाद हाईकोर्ट में औसतन प्रतिदिन 60 मुकदमों में हिंदी में निर्णय दे रहे हैं। न्यायमूर्ति जी का मानना है कि वादकारी को उसका निर्णय यदि उसी की भाषा में मिले तो उसे निर्णय समझने में सरलता होगी एवम निर्णय समझने में उसे किसी का सहारा नही लेना पड़ेगा.

न्यायमूर्ति डा. चौधरी कहते हैं कि अंग्रेजी और किसी अन्य भाषा से उनका कोई विरोध नहीं है, लेकिन हिंदी भाषा उनकी मां है. अंग्रेजी या उर्दू भाषा मौसी हो सकती है, लेकिन मां नहीं.

न्यायमूर्ति डा. गौतम चौधरी का डा. कफील खान के मामले में हिंदी भाषा में दिया गया निर्णय काफी चर्चा में रहा. न्यायमूर्ति डा. गौतम चौधरी के हिंदी में दिए गए 10 हजार निर्णयों में से कुछ महत्वपूर्ण निर्णय इस तरह है.

  1. Application No U/S 482 No 29260/2021
    निर्णय/सारः- दं.प्र .सं. की धारा 216 एवं 217 के अनुसार गवाहों को संशोधिधत की गई धारा में परीक्षण हेतु पुनः बुलाया जाये अथवा नहीं।
  2. Matters Under Article 227 No 2230/2020
    निर्णय/सारः- वाद सुनने का क्षेत्राधिकार किस जनपद के न्यायालय को प्राप्त है।
  3. Habeas Corpus Writ Petition No.-634/2021
    निर्णय/सारः- अवयस्क कार्पस की कस्टड़ी पाने हेतु अभिभावक और वार्ड अधिनियम के अंतर्गत वाद दायर किया जा सकता है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 226 के अंतर्गत दायर याचिका में उक्त अनुतोष नहीं प्रदान किया जा सकता।
  4. Criminal Misc. Bail Application No. 16312/2023
    निर्णय/सारः- सत्र परीक्षण का निस्तारण काफी अधिक समय से (लगभग 9 वर्ष) से लंबित है तथा आवेदक कारागर में निरुद्ध है, सत्र परीक्षण के विलम्ब से निस्तारित होने का खामियाजा अभियुक्त को भुगतना पड़ रहा है इसलिए अभियुक्त को जमानत प्रदान की जाती है।
  5. Criminal Misc. Bail Application No. 52841/2022
    निर्णय/सारः- अभियुक्त द्वारा मात्र 13 कदम की दूरी से फायर फायर करना दर्शाया गया जबनिक मृतक के शरीर पर पायी गयी अग्न्यास्त्र की चोट में ब्लैकनिंग व टैटोइंग आना दर्शित है। जो घटना की संनिदग्धता को दर्शित करता है। इसके आधार पर अभियुक्त को जमानत प्रदान की गयी।
  6. Criminal Misc. Bail Application No. 25623/2023
    निर्णय/सारः- अभियोजन पक्ष को यह बात बताने की जिम्मेदारी है कि अभियुक्त पक्ष को चोट कैसे आयी यदि अभियोजन इस बात को नहीं बताता तो इसका अर्थ है कि अभियोजन सही तथ्य को सामने नहीं ला रहा है। ऐसी स्थिति में यह माना जायेगा कि अभियोजन सही तथ्यों को छिपा रहा है, अथवा घटना की शुरुवात क्या है, इसे भी अभियोजन पक्ष छिपा रहा है अथवा गवाह झूठ बोल रहे हैं।
Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This