Jokes: टीचर और स्‍टूडेंट के ये मजेदार जोक्‍स, पढ़कर हो जाएंगे लोटपोट

Must Read

Jokes: हंसना हर इंसान के लिए बहुत जरूरी है. आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में ज्‍यादातर लोग मानसिक तनाव से जूझ रहे है. हंसना स्‍ट्रेस को दूर करने में मददगार है. इसलिए हम सभी को हर दिन समय निकालकर अवश्‍य हंसना चाहिए. स्‍ट्रेस को दूर करने में हंसी दवा की तरह काम करती है. हेल्‍थ एक्‍सपर्ट्स और योग गुरु भी हेल्‍दी रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं.

मजेदार जोक्स लोगों को हंसाने में बहुत मदद करते हैं. इसीलिए आज हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Jokes) लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. तो चलिए बिना देर किए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला…  

टीचर स्‍टूडेंट्स से- बच्चों, महान व्यक्ति वह होता है, जो हमेशा दूसरों की हेल्‍प करे, तुम लोग भी ऐसे ही बनो.
स्‍टूडेंट- सर एग्जाम में न आप खुद महानता दिखाते हैं, न हमें आपस में दिखाने देते हैं. 

टीचर- जलेबी फीमेल क्यों है? 
स्‍टूडेंट का जवाब- क्योंकि वो टूट जाएगी, लेकिन कभी सीधी नहीं होगी. 

बस में दो लड़कियां सीट के लिए लड़ाई कर रही थीं 
तभी कंडक्टर बोला- अरे क्यों लड़ रही हो, जो उम्र में सबसे बड़ी है वो बैठ जाए फिर क्या, 
पूरे रास्ते दोनों खड़ी ही रहीं. 

पति पत्‍नी से- क्या देख रही हो?
पत्नी- कुकिंग शो.
पति- दिन भर कुकिंग शो देखती रहती हो, खाना बनाना तो फिर भी नहीं आया तुम्हें.
पत्नी- आप भी तो पूरे दिन कौन बनेगा करोड़पति देखते रहते हैं… कौन सा करोड़पति बन गए.

एक कंजूस व्‍यक्ति ने शेख को खून देकर उसकी जान बचाई
शेख ने उस व्‍यक्ति से खुश होकर उसे मर्सिडीज कार गिफ्ट की.
शेख को फिर खून की जरूरत पड़ी, आदमी ने फिर खून दिया.
इस बार शेख ने उस व्‍यक्ति को सिर्फ लड्डू दिए.
कंजूस- इस बार सिर्फ लड्डू
शेख- अब मेरे अंदर भी तुम्हारा खून दौड़ रहा है.  

चिंटू की शादी नहीं हो रही थी, जिससे वह बड़ा परेशान था. हर बार शादी होते होते टूट जाती.
सारे दोस्तों से पूछ लिया लेकिन इस समस्‍या का समाधान नहीं मिला.
बेचारा एक दिन एक पंडित के पास गया और कहा-
पंडित जी कोई उपाय बताइए, मेरी शादी नहीं हो रही हमेशा टूट जाती है.
पंडित ने कहा- शादी हो जाएगी, लेकिन सबसे पहले तुम लोगों से सदा सुखी होने का आशीर्वाद लेना बंद करो.  

संता ने कंडक्टर से पूछा- आप कितने घंटे बस में रहते हो? 
कंडक्टर बोला: जी 24 घंटे. 
संता- वो कैसे?
कंडक्टर- देखिए, 8 घंटे तो सिटी बस में रहता हूं और बाकी के 16 घंटे बीवी के बस में रहता हूं.  

ये भी पढ़ें :-  Jokes: पति-पत्‍नी के ये मजेदार जोक्‍स, पढ़कर कंट्रोल नहीं होगी हंसी

 

 

Latest News

डिजिटल पेमेंट में वर्ल्ड लीडर बन रहा भारत, RBI के डिप्टी गवर्नर बोले-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से फैल रहा UPI

UPI network: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूपीआई नेटवर्क का लगातार विस्‍तार हो रहा है, जिससे भारत डिजिटल पेमेंट टेक्नोलॉजी में...

More Articles Like This