Hindi Jokes: जब पत्नी को स्टेशन पर छोड़कर ट्रेन में चढ़ गया पति, पढ़े आज के मजेदार जोक्स

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hindi Jokes: अगर दिन की शुरूआत एक प्यार भरी मुस्कुराहट के साथ की जाए, तो पूरा दिन अच्छा गुजरता है. अगर आपके चेहरे पर यूं ही मुस्कुराहट नहीं आती है, तो हम आपको इसका एक बहाना दे देते हैं. आपको सेहतमंद बनाए रखने की अपनी कोशिश के साथ हम एक बार फिर हाजिर हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुलों के साथ.

ये भी पढ़े: Hindi Jokes: चिंटू ने टीचर के सवाल का दिया गजब का जवाब, पढ़े आज के मजेदार जोक्स

  1. पति- पत्नी रेलवे स्टेशन पर खड़े ट्रेन का इंतजार कर रहे थे.
    तभी एक गाड़ी आई जिस पर लिखा था…
    बॉम्बे मेल- पति भाग कर गाड़ी में चढ़ गया.
    बीवी से बोला- जब बॉम्बे फीमेल आये तो तू भी चढ़ जाना.

ये भी पढ़े: Hindi Jokes: शिक्षक- भारत के एक महान वैज्ञानिक का नाम बताओ? छात्र ने दिया ऐसा जवाब, जानकर हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट

  1. सहेली- वाह बहन तू तो चुनाव लड़ रही है.
    औरत- हां और देखना मैं पक्का जीतूंगी.
    सहेली- अच्छा तुझे ये चुनाव लड़ने का ख्याल कहां से आया.
    औरत- अरे जब भी मेरी अपने पति से लड़ाई होती है, तो मैं ही तो जीतती हूं.
    सिपाही- तुम भीख क्यों मांगते हो… ये बुरा काम है.

ये भी पढ़े: Hindi Jokes: जब संता ने हवलदार की जेब में जला दी माचिस, पढ़े आज के मजेदार जोक्स

  1. लड़का- बाबा कोई नौकरी नहीं लग रही,
    इंजीनियर हूं, कोई उपाय बताइए…
    बाबा- बेटा कौन सी ब्रांच है…
    लड़का- इलैक्ट्रीकल…
    बाबा- फिर तो मुझे नहीं पता बेटा,
    क्योंकि मैं मेकेनिकल से था…

ये भी पढ़े: Hindi Jokes: जब भाभी जी की बात सुनकर वहां से नौ दो ग्यारह हो गया पड़ोसी, पढ़े आज के मजेदार जोक्स

  1. साली- जीजा जी आप अगले जन्म में क्या बनोगे
    जीजा जी -मैं तो काॅकरोच बनूंगा !
    साली- काॅकरोच क्यों बनना चाहते हो
    जीजा जी- क्योंकि तेरी बहन सिर्फ काॅकरोच से डरती है…
    उसके बाद साली साहिबा ने ये बात अपने दीदी को बता दी।
    फिर जीजा जी चार दिन से बिस्तर पर हैं
Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This