अजब गजब परंपरा! यहां लोग एक दूसरे पर फेंकते हैं जलते हुए ताड़ के पत्ते, जानिए मान्यता; VIDEO

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Durgaparameshwari Temple: कर्नाटक के मैंगलोर के कतील श्री दुर्गापरमेश्वरी मंदिर में ‘थूथेधारा’ या ‘अग्नि केली’ उत्सव का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग आग से खेलते नजर आ रहे हैं.

दरअसल, ये लोग आग से नहीं खेल रहे हैं बल्कि ये श्रद्धालु हैं जो ‘अग्नि केली’ का उत्सव मना रहे हैं. बता दें कि ये उत्सव मैंगलोर की एक बहुत पुरानी परंपरा है. इसके तहत श्रद्धालु एक-दूसरे पर जले हुए ताड़ के पत्ते फेंकते हैं. ये परंपरा कर्नाटक के दुर्गापुरमेश्वरी मंदिर में सदियों से चली आ रही है. आपको बता दें कि ‘अग्नि केली’ को ‘थूथेधारा’ के नाम से भी जाना जाता है. ये एक तरीके की पुरानी परंपरा है, जिसके तहत मैंगलोर से करीब 30 किमी की दूरी पर स्थित दुर्गापरमेश्वरी मंदिर में भक्त 8 दिनों तक आग से खेलते हैं.

जानिए ये परंपरा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अग्नि केली परंपरा दो गावों के बीच होती है. इनमें आतुर और कलत्तुर गांव के लोग शामिल होते हैं. इस परंपरा में लोग आग से खेलते हैं. इसके तहत लोग एक दूसरे पर नारियल की छाल से बनी मशाल को एक दूसरे पर फेंकते हैं. ये खेल 15 मिनट तक खेला जाता है.

ऐसी मान्यता है कि इस खेल को खेलने से उनके दुख-दर्द कम होते हैं. इस पुरानी परंपरा के अनुसार कलत्तुर और आतुर गांव के लोग आग से खेलते हैं. वहीं, हजारों भक्त उनको देखने के लिए मंदिर परिसर में जुटते हैं. देखिए वीडियो…

Latest News

क्रिकेट फैंस का इंतजार हुआ खत्म! इस दिन शुरू हो रहा IPL 2025, BCCI ने अगले तीन सीजन के लिए किया तारीखों का ऐलान

IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए 24 और 25 नवंबर को मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. जहां कुल...

More Articles Like This