KG Class Admission Fee: मां बाप को बच्चों को पढ़ाने के लिए काफी परेशानियों का सामना होता है. हर मां बाप की ख्वाहिश होती है कि वो अपने बच्चों का दाखिला सबसे अच्छे स्कूल में कराए. आज के इस दौर में स्नातक में प्रवेश पाना आसान है, लेकिन केजी में दाखिला लेना काफी मुश्किल है. कई लोगों का मानना है कि केजी क्लास में दाखिला पाना भाग्य को पाने जैसा है, अगर एडमिशन मिल भी गया तो न सिर्फ बच्चों बल्कि पैरेंट्स पर भी पहले से अधिक जिम्मेदारी बढ़ जाती है.
इन सब के बीच केजी में पढ़ने वाले बच्चों की फीस इतनी ज्यादा है कि सामान्य वर्ग के पैरैंट्स किसी तरीके से इसको भरते हैं. अगर इन सब के बीच हम आपसे कहें कि किसी केजी के बच्चे की फीस हजार दो हजार नहीं बल्कि ढेढ़ लाख रुपये हो तो आप भी परेशान होने लगेंगे. एक ऐसा ही मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोगों का कहना है कि इस कीमत में बच्चों को केजी-नर्सरी पढ़ाने के लिए उन्हें अपनी जमीन-जायदाद भी बेचनी पड़ जाएगी.
सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा
दरअसल, केजी के फीस की बात इसलिए होने लगी क्योंकि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक फीस स्ट्रक्चर का फोटो वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये फीस स्ट्रक्चर किसी विद्यालय के केजी के बच्चे का है. फीस स्ट्रक्चर में देखा जा सकता है कि स्कूल ने माता-पिता पर ‘ओरिएंटेशन फीस’ भी लगाया है जो लोगों को काफी परेशान कर रहा है. बता दें कि एकेडिमक ईयर 2024-25 के लिए केजी में पढ़ने वाले एक बच्चे के फीस स्ट्रक्चर को देखा तो लोगों के होश फाख्ता हो गए. इस स्ट्रक्चर में ‘पैरेंट्स ओरिएंटेशन फीस’ ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. इसके बाद तमाम बातें वायरल होने लगी.
अब समझ आ रहा है, पिता जी ने मुझे सरकारी स्कूल में क्यों पढ़ाया था 😭 pic.twitter.com/fkyPlDT6WP
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) December 7, 2023
देखिए फीस स्ट्रक्चर
वायरल हो रहे फीस स्ट्रक्चर को देखकर आप ये नहीं कह पाएंगे कि ये किसी केजी के बच्चे की फीस है. आइए आपको बताते हैं कि तस्वीर में दिख रहे फीस को कैसे लिया जा रहा है. दी गई डिटेल के अनुसार एडमिशन फीस 55 हजार 638 रुपये, कॉजन मनी 30 हजार 19 रुपये, एनुअल चार्ज का 28 हजार 314 रुपये, डेवलपमेंट फीस 13 हजार 948 रुपये, ट्यूशन फीस 23 हजार 737 रुपये और पैरेंट्स ओरिएंटेशन फीस 8400 रुपए है. जब लोगों के सामने ये फीस का स्ट्रक्चर आया तो सभी के होश उड़ गए. इसे देख कर लोग कई प्रकार की प्रतिक्रियाएं दे रहें हैं.
यह भी पढ़ें- Sugar scrub: खिली-खिली त्वचा के लिए चीनी से बनाएं फेस स्क्रब, बढ़ जाएगी चेहरे की चमक