La Salinas Village: लड़का या लड़की होना कुदरती देन है. हमारा जेंडर जन्म से पहले ही तय हो जाता है. लेकिन आज कल मेडिकल साइंस की दुनिया ने इतनी तरक्की कर ली है कि सर्जरी के माध्यम से अब जेंडर तक में परिवर्तन कर सकता है. दुनिया में आपको ऐसे कई लोग देखने को मिल जाएंगे, जिन्होंने सर्जरी के जरिए अपना जेंडर चेंज कराया है. हालांकि ऐसा करना सर्जरी के माध्यम से ही संभव है. लेकिन, क्या आपको मालूम है कि हमारी धरती पर एक ऐसा गांव भी है, जहां लड़कियां जब युवावस्था में आती हैं, तो वो लड़कों में बदल जाती हैं. वो भी बीना किसी सर्जरी के? जी हां, ये बात आपको हैरान जरूर कर रही होगी.
