Lion Teeth Damaged: क्या दांत सड़ने से मर जाता है शेर? जानें इंटरेस्टिंग फैक्‍ट्स

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lion Teeth Damaged: दुनियाभर में बड़ी बिल्लियां कम होने लगी हैं. इसके पीछे की वजह उनके ऐतिहासिक आवास का सिकुड़ना हैं. जैसे-जैसे मनुष्य उनके क्षेत्र पर कब्‍जा करते हैं, बड़ी बिल्लियों को शिकारियों और अवैध व्यापार से खतरा होता है. साथ ही उनके लिए शिकार ढूंढना कठिन हो जाता है. इसके साथ ही मांसाहारी जानवर को होने वाली दांत संबंधी समस्‍याओं को भी जोड़ दें.

इंसान की तरह कई बड़े जानवर दांतों के जरिए खाना खाता हैं. वहीं जंगल का राजा शेर भी अपने दांतों से ही शिकार करता है. लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि शेर अपने दांत सड़ने के वजह से भी मर सकता है. जी हां, अगर शेर का दांत सड़ता है, तो वो उसकी मौत की वजह बन सकती है. आज के इन लेख हम जानतें इसके पीछे का कारण…

जानवरों का दांत

जंगल का राजा शेर, चीता, बाघ, मगरमच्छ सहित अन्य सभी जानवर अपने दांतों से ही शिकार करते हैं. लेकिन सवाल ये है कि क्या मनुष्‍य की तरह इनके भी दांत खराब होते हैं या इनके दांत सड़ते हैं? क्योंकि ये भी मांसहारी होते है. बता दें कि जानवरों का दांत कम खराब होता है, लेकिन यदि शेर जैसे जानवर का दांत खराब होता है, तो उससे उसकी मृत्‍यु भी हो सकती है.

बता दें कि बाघों और अन्य बड़ी बिल्लियों के जैसे बिल्ली के परिवार के सदस्यों के पास बहुत उच्च पीएच मान के साथ लार है. यह लार ही उनके तामचीनी इनेमल, दांतो की ऊपरी चमकीली परत को बचाए रखता है. इस तरह यह गुहाओं (कैविटीज) को रोकता है. हालांकि कई बार शेर सहित बाघ का दांत सड़ता भी है, जिससे उनकी मौत हो जाती है.

जानवरों में दांत की समस्या

रिसर्च के अनुसार, जंगली जानवरों के लिए दांत से जुड़ी समस्या जीवन और मृत्यु के बीच का अंतर हो सकती है. क्योंकि शेर जैसा एक अच्छा शिकारी जानवर शिकार को मारने के लिए अच्छे दांतों पर निर्भर रहता है. वहीं मांसाहारी बड़ी बिल्लियों की प्रजाति दांत काटने और चीरने के लिए उपयुक्त होते हैं. शोध के मुताबिक, किसी दुर्घटना में, सड़न या मसूड़ों की बीमारी के चलते बड़ी बिल्लियों के दांत गिरना संभव है.

यही कारण है कि जंगल की तुलना में शेर चिड़ियाघरों में अधिक समय तक जीवित रहते हैं. जैसे-जैसे उनकी उम्र बढ़ती है, जंगली आहार की तुलना में नरम आहार खाने से उनमें दांत संबंधी समस्याओं का खतरा अधिक होता है. लेकिन चिड़ियाघर में पशु चिकित्सक मौजूद होते हैं, जो समय-समय पर उनकी देख-भाल करते हैं. कई बार जरूरत पड़ने पर पशु चिकित्सक उनका दांत भी निकालते हैं. लेकिन जंगलों में ऐसा संभव नहीं है, इस वजह से शेर जैसे जानवर में संक्रमण फैलता है और उनकी मौत हो जाती है.

ये भी पढ़ें :- Ajab Gajab: 3 साल की बच्ची ने बताया कमरे से आती है राक्षस की आवाज! सच आया सामने तो उड़ गए होश

 

More Articles Like This

Exit mobile version