Lucky Cow: इन दिनों हरियाणा के भिवानी जिले की एक गाय चारों तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है. इस गाय को रखने वाले एक कर्जदार परिवार की किस्मत पूरी तरह बदल गई. बता दें कि यह देसी गाय बहुत लकी, सुंदर और शांत है. इस गाय की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह न सिर्फ दूध देती है, बल्कि इसे पालने के बाद से उस परिवार की तरक्की की रफ्तार जारी है. आइए जानते हैं इस गाय की पूरी की कहानी…
जानिए पूरी कहानी
दरअसल, हम बात कर रहे हैं भिवानी तोशाम कस्बे के पास हरिपुर गांव निवासी रितिक की. जिनका कहना है कि बीते कुछ साल पहले उनकी पिता की मौत हो गई, जिसके चलते उनका परिवार कर्ज में डूबता चला गया. रितिक का परिवार आर्थिक स्थिति से इतना तंग आ गया है कि उनके पास भैंस खरीदने तक के पैसे नहीं थे. ऐसे में रितिक ने पास के गौशाला से एक असहाय गाय लाकर सेवा करना शुरू कर दिया.
परिवार के लिए लकी साबित हुई गाय
रितिक ने बताया कि देखते ही देखते वह गाय इनके परिवार के लिए लकी साबित होने लगी. इस गाय को पालने के बाद से उनके परिवार में तरक्की का दौर शुरू हो गया. रितिक खुद पशु चिकित्सक का काम करने लगें. वहीं, उनकी बहन सरकारी टीचर बन गई. रितिक की मानें तो पहले वह आर्थिक स्थिति से तंग थे. वहीं, गाय के लाने के बाद से उनके पास अच्छा मकान है, गाड़ी बढ़िया व्यापार और बहन के पास सरकारी नौकरी है. रितिक का कहना है कि आज उनके पास जो कुछ भी है, उस इस गाय की वजह से ही है.
ये भी पढ़ेंः Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि पर राशि अनुसार करें मां दुर्गा के स्वरूपों की पूजा, पूरी होगी मनचाही मुराद
जानिए कितना देती है दूध
रितिक और रितिक के परिवार की मानें तो उनके घर की तरक्की गाय की वजह से ही हुई है. यह देसी गाय रोजाना 18-20 लीटर दूध भी देती है. रितिक गाय को दलिया, बाजर, सेब और गाजर खिलाते हैं. रितिक का कहना है कि ये गाय उनके लिए अमूल्य है, इस गाय की कीमत 4 लाख रुपये तक लग गई है, लेकिन अगर कोई करोड़ों रुपये देगा. तब भी इस गाय को नहीं बेचेंगे. फिलहाल इस समय यह गाय चारों तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है. इस गाय को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं.
ये भी पढ़ेंः Surya Grahan 2023: 3 दिन बाद लगेगा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण, जानिए भारत में सूतक काल का समय