ठहरने वाला है चांद! जल्द ही आसमान में दिखेगा अद्भुत खगोलीय नजारा

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Major Lunar Standstill: खगोल विज्ञान में रूचि रखने वालों के लिए जल्‍द ही आसमान में एक अनोखा संयोग बनने जा रहा है. करीब 18 साल बाद आसमान में चांद ठहरने वाला है. यानी इस साल मेजर लूनर स्‍टैंडस्टिल (बड़ा चंद्र ठहराव) देखने को मिलेगा. इससे पहले 2006 में चंद्र ठहराव बना था. दरअसल, ये घटना हर 18 साल 6 महीने के बाद होती है. इस घटना में चांद लंबे समय तक ठहरा हुआ दिखाई देता है. इसे नजारे को आप सीधे अपनी आंखों से भी देख सकते हैं. आइए इसके बारे में विस्‍तार से जानते हैं.

क्‍यों होती है ये घटना

वैज्ञानिकों की मानें तो ये एक बहुत रोमांचकारी घटना होने वाली है क्योंकि ये अनोखा दृश्‍य कोई एक-दो दिन के लिए नहीं बल्कि 7 महीनों तक नजर आएगा. 8 अप्रैल के पूर्ण सूर्यग्रहण के बाद मेजर लूनर स्टैंडस्टिल इस साल की दूसरी महत्‍वपूर्ण खगोलीय घटना होगी. इस दौरान चांद आसमान में आने के बाद अपने सबसे चरम उत्तर और दक्षिण में अस्त होता है. ऐसा इसलिए संभव होता है, क्योंकि चंद्रमा सूर्य के बराबर पथ का अनुसरण नहीं करता है. पृथ्वी और चांद की गतिविधियों के कारण क्षितिज पर चांद के उगने और डूबने की स्थिति लगातार बदलती रहती है.

क्‍या है चंद्र ठहराव

चंद्र ठहराव यानी मेजर लूनर स्टैंडस्टिल तब होता है, जब पृथ्वी और चांद, दोनों का झुकाव अधिकतम होता है. इस दौरान चंद्रमा अपने सबसे ऊंचे उत्तर-पूर्वी पॉइंट पर उदय होता है और सबसे ऊंचे उत्तर-पश्चिमी पॉइंट पर डूबता है. इसी अवधि में यह अपने सबसे दक्षिण-पूर्वी पॉइंट पर भी उगता है और सबसे दक्षिण-पश्चिमी पॉइंट पर अस्त होता है.

एकदम साफ दिखेगी ये अद्भुत खगो‍लीय घटना

खगोलविदों के मुताबिक, मेजर लूनर स्टैंडस्टिल की दृश्यता चांद के चरण और मौसम पर निर्भर करेगी. जब चंद्रमा उगता है और सूर्य अस्त होता है, तब यह एकदम साफ नजर आएगा. क्षितिज पर चांद के उगने और अस्त होने की दशा लगातार बदलती रहती है, जबकि सूरज के उगने और अस्त होने की स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं होता है. वैज्ञानिकों के बताए अनुसार, ये अद्भुत घटना सितंबर में होने वाली है. इस साल ये सितंबर से मार्च 2025 तक दिखेगा

ये भी पढ़ें :- देश का सबसे बड़ा IPO लाने की तैयारी में हुंडई, 25000 करोड़ जुटाने का है प्लान

 

More Articles Like This

Exit mobile version