मार्क जुकरबर्ग ने अपने घर में लगाई पत्नी की विशाल मूर्ति, वर्षो पुराने इतिहास से है कनेक्शन

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mark Zuckerberg: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम के मालिक और मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग आजकल चर्चा में चल रहे है. दरअसल, उन्‍होंने अपने घर के बैकयार्ड में अपनी पत्नी प्रिसिला चान की एक शानदार मूर्ति लगवाई है. इस मूर्ति की तस्वीर को मार्क जुकरबर्ग ने खुद इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया है. जिसके बाद ये तस्वीर वायरल हो गई है और लोग मेटा के सीईओ को ‘Husband of the Year’ कह रहे हैं.

क्यों लगवाई पत्नी की मूर्ति?

सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को देखने के बाद सभी के मन ये सवाल उठ रहा है कि आखिर मार्क जुकरबर्ग ने अपने घर में अपनी पत्नी की मूर्ति क्यों लगवाई है, जिसका जवाब देते हुए मार्क ने बताया कि वह एक पुरानी रोमन परंपरा को फॉलो कर रहे हैं. जब लोग अपनी पत्नी की मूर्ति लगवाया करते थे.

लोग दे रहे तरह-तरह के रिएक्शन

आपको बता दें कि मार्क की पत्नि प्रिसिला चान की इस मूर्ति को अमेरिका के फेमस मूर्तिकार डेनियल आर्शम ने तैयार किया है, जो 7 फीट ऊंची है. वहीं, सोशल मीडिया पर मार्क जुकरबर्ग के इस पोस्‍ट पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बहुत से लोगों ने मार्क के इस कदम की सराहना करते हुए लिखा कि यह पत्नी को खुश करने का वाकई एक अच्छा कदम है. वहीं दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि दुनिया का हर पति आज कांप रहा है.

12 साल पहले हुई थी शादी

मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चान की शादी को करीब 12 साल से अधिक हो गया है. दोनों की तीन बेटियां भी हैं. साल 2003 में कॉलेज के दौरान दोनों की मुलाकात हुई और इसके बाद कई सालों की डेटिंग के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया. यह बिजनेस वर्ल्ड के पावर कपल में से एक है.

ये भी पढ़ें-Sweden Immigration: ये कैसा देश! कंट्री छोड़कर जाने के लिए खुद दे रहा पैसा, जानिए क्या है माजरा

Latest News

यूपी को फार्मा हब बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम, UPSIDA और IIT-BHU के बीच हुआ महत्त्वपूर्ण समझौता

उत्तर प्रदेश अब फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में भी देश का अग्रणी राज्य बनने की ओर तेज़ी से कदम बढ़ा रहा...

More Articles Like This