NASA: पृथ्वी से टकराएगा एस्ट्रॉयड, मच सकती है तबाही! नासा ने तारीख बताई

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

NASA News: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने हाल में ही एक काल्पनिक अभ्यास किया था, जिसमें एक खतरनाक क्षुद्र ग्रह के पृथ्‍वी से टकराने की संभावना जताई गई थी. इस घटना केा रोकने के लिए वैज्ञानिक पर्याप्‍त रूप से तैयार नहीं है.

स्पेस एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, नासा ने अप्रैल के महीने में पांचवां द्विवार्षिक प्लैनेटरी डिफेंस इंटरएजेंसी टेबलटॉप एक्सरसाइज की थी. जिसके बाद 20 जून को मैरीलैंड के लॉरेल में जॉन्स हॉपकिन्स एप्लाइड फिजिक्स लेबोरेटरी में आयोजित एक्सरसाइज की रिपोर्ट जारी की गई.

एक्सरसाइज में 100 प्रतिनिधि हुए थे शामिल

इस एक्सरसाइज में नासा के अलावा, विभिन्न अमेरिकी सरकारी एजेंसियों और अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के लगभग 100 प्रतिनिधियों ने भाग लिया. उन्‍होंने बताया कि फिलहाल अभी किसी क्षुद्रग्रह से पृथ्वी को खतरा नहीं है. लेकिन यदि भविष्य में क्षुद्रग्रह से पृथ्वी को खतरा होता है ऐसे में उसका जवाब देने की क्षमता का आकलन करने के लिए यह एक्‍सरसाइज किया गया था.

ग्रह रक्षा अधिकारी ने जारी किया बयान 

वहीं, इसे लेकर नासा मुख्यालय में ग्रह रक्षा अधिकारी एमेरिटस लिंडले जॉनसन ने कहा कि एक्सरसाइज में शामिल प्रतिभागियों को विशेष रूप से चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों पर विचार करने की अनुमति दी गई है. उन्‍होंने कहा कि एक बड़ा क्षुद्रग्रह प्रभाव एकमात्र ऐसी प्राकृतिक आपदा है, जिसके बारे में हम भविष्यवाणी कर सकते हैं. साथ ही उसे रोकने की तकनीकियों पर काम कर सकते है.

इस उपग्रह के बारे में कोई जानकारी नहीं

टेबलटॉप एक्सरसाइज की पूरी समरी में कहा गया कि प्रतिभागियों ने अभ्यास के दौरान एक काल्पनिक परिदृश्य के लिए संभावित राष्ट्रीय और वैश्विक प्रतिक्रियाओं पर विचार किया. इसी बीच एक ऐसे उपग्रह का पता लगाया गया है, जिसके बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं थी.

NASA: इस दिन पृथ्‍वी से टकराएगा ये क्षुद्रग्रह

हालांकि शुरुआती कैलकुलेशन के अनुसार, 14 साल बाद ये उपग्रह पृथ्वी से टकरा सकता है.रिपोर्ट्स में इसे लेकर बताया गया कि 12 जुलाई 2038 को दोपहर 02.25 बजे इस क्षुद्रग्रह के पृथ्वी से टकराने की 72% संभावना है. हालांकि, अभी इस क्षुद्रग्र‍ह के आकार के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ें- End of the world: परमाणु युद्ध या वायरस से नहीं… ऐसे खत्म होगी दुनिया, वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी

Latest News

UP News: सिर्फ सुविधा व सुगमता ही नहीं, जीवन रक्षण और सुरक्षा को भी सुनिश्चित कर रहा

Varanasi News: वाराणसी में फ्लाईओवर का जाल, रिंग रोड, नई सड़कों का निर्माण और सड़कों का चौड़ीकरण लोगों की...

More Articles Like This

Exit mobile version