‘स्वर्ग में कुछ तो गड़बड़ है…’, NASA ने शेयर की ब्रह्मांड की अद्भुत तस्वीरें; लोगों ने दी दिलचस्प प्रतिक्रिया

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

NASA: अमेरिका की स्पेस एजेंसी NASA हमेशा ही ब्रह्मांड की अद्भुत तस्वीरें दुनिया के साथ शेयर करता है. ऐसे में एक बार फिर उसने अपने सोशल मीडिया पेज पर यूनिवर्स में रेड स्पाइडर नेबुला की अद्भुत तस्वीरें शेयर की हैं. इस दौरान उसने बताया कि यह प्लैनेटरी नेबुला है, जिसे फॉर्मली एनजीसी 6537 के नाम से जाना जाता है, जो पृथ्वी से लगभग 3,000 प्रकाश वर्ष दूर है.

नासा ने क्या दी जानकारी?

नासा ने स्पाइडर नेबुला के शेयर किए तस्‍वीर के कैप्शन में लिखा है कि ‘प्लेनेटरी नेबुला की इस तस्वीर में गर्म गैस की नारंगी तरंगें, एक ब्लैक विडो स्पाइडर के घुमावदार पैरों के जैसा, एक गुलाबी चमकते कोर को घेरे हुए हैं. जबकि बैकग्राउंड को रौशनी के सफेद बिंदुओं के साथ देखा जा सकता है.

यूजर्स ने किए दिलचस्प कमेंट्स

हालांकि सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस तस्‍वीर पर लोग तरह तरह का कमेंट भी कर रहें है. ऐसे में ही एक यूजर ने लिखा कि ऐसी तस्वीरें देखकर हमें जिंदगी जीने का मन करता है. जबकि दूसरे यूजर ने लिखा कि इस तस्‍वीर को देखकर ऐसा लग रहा है मानों जैसे स्वर्ग में कुछ तो गड़बड़ है. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि “ब्रह्मांड का सौंदर्य अद्भुत तस्वीर.”

इसे भी पढ़ें:-ISRO: क्या खत्म हो जाएगी दुनिया? अगले महीने धरती से टकरा सकता है ये खतरनाक एस्टेरॉयड

Latest News

सक्रिय सदस्य सम्मेलन: MLA डॉ. राजेश्वर सिंह ने गिनाईं मोदी युग के 11 साल की उपलब्धियां

Lucknow: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने बीते 11 वर्षों में वह परिवर्तन देखा है, जिसे इतिहास...

More Articles Like This

Exit mobile version