New Year Celebration: नए साल पर इन देशों में अजीबो-गरीब परंपराएं, कहीं तोड़ते हैं प्‍लेट तो कहीं प्‍याज मारकर करते हैं सेलिब्रेट

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

New Year Celebration: नया साल हर किसी के लिए नई उम्‍मीदें लेकर आता है. बड़े ही धूमधाम से लोग नए साल का जश्‍न मनाते है. नए साल की स्‍वागत के लिए कई लोग अलग-अलग रीति-रिवाज अपनाते हैं. कई लोगों के लिए न्‍यू ईयर सेलिब्रेशन मंदिर में जाकर होता है, तो कुछ लोगों के लिए नए कपड़े पहनने का ट्रेडिशन होता है. कुछ लोग घूमने की प्‍लानिंग करते हैं, अलग-अलग जगहों पर जाते हैं.

ऐसे ही अलग-अलग तरह के रिकॉर्ड होते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया के कई देशों में नए साल का जश्‍न मनाने की अलग-अलग परंपराएं है. आज हम आपको ऐसे देशों के बारे में बताने जा रहे है जिनके न्‍यू ईयर ट्रेडिशन्‍स के बारे में जानकर आपको हैरानी होगी.

स्पेन:

स्पेन में नया साल बेहद ही खास तरीके से मनाया जाता है. यहां का रिवाज है कि लोग नए साल की पहली रात को 12 अंगूर खाए. रात को 12 बजे जब नये साल की बेल्स बजती हैं तो हर घंटी के साथ 1 अंगूर खाने की परंपरा है. अंगूर खाने के पीछे लोगों का मानना है कि उनका पूरा साल खुशियों भरा रहेगा.

कोलंबिया

कोलंबिया का न्यू ईयर ट्रेडिशन का अलग ही अंदाज है. यहां लोग 31 दिसंबर की रात को सूटकेस लेकर एक जगह से दूसरी जगह जाते है. इसके पीछे लोगों की धारणा है कि ऐसा करने से पूरा साल घूमते-फिरते मौज मे गुजरेगा. घूमने के शौकीन लोगों के लिए यह रिवाज परफेक्‍ट है.

डेनमार्क

डेनमार्क में न्‍यू ईयर ट्रेडिशन्‍स के बारे में जानकर शायद आपको थोड़ा अजीब लगे, लेकिन यहां के लोगों के लिए ये परंपरा बेहद ही शुभ है. यहां नए साल पर बर्तन तोड़ना शुभ माना जाता है. बुरी आत्माओं को दूर भगाने के लिए नए साल पर पुरानी प्लेट्स और ग्लास पड़ोसी के दरवाज़े पर मारकर तोड़े जाते हैं. साथ ही, नए साल में प्रवेश करने के लिए आधी रात में यहां के लोग कुर्सी पर चढ़कर एकसाथ नीचे कूदते हैं. यहां के लोगों का मानना है कि वो दिसंबर से जनवरी में प्रवेश कर रहे हैं. यकीन मानिए नए साल के ये रिवाज अपने आप में अनोखा है.

फिनलैंड

फिनलैंड में भी नए साल को मनाने के लिए खास तरीके फॉलो किए जाते हैं. यहां लोग पिघले हुए टिन को एक पानी से भरे कंटेनर में डालते हैं. उसके बाद मेटल जब हार्ड होता है तब जो भी आकार बनता है, उसके आधार पर नए साल का भविष्य बताया जाता है. जैसे यदि टिन ने एक अंगूठी जैसा आकार लिया तो शादी या सगाई, किसी जहाज या नाव का आकार लिया तो यात्रा, किसी सुअर का आकार लिया तो बहुत सारा खाना आदि.

चिली:

चिली में नया साल मनाने की परंपरा को जानकर आपको हैरानी होगी. यहां न्‍यू ईयर सेलिब्रेशन का तरीका डरावना लगता है. यहां लोग कब्रिस्तान में मुर्दों के साथ नए साल का जश्‍न मनाते हैं. लोग कब्रिस्तान जाकर अपने मृत पूर्वजो के साथ नए साल का स्वागत करते हैं.

 स्कॉटलैंड

स्कॉटलैंड में 31 दिसंबर को फर्स्ट फुटिंग ट्रेडिशन होता है. इसका मतलब है जो पहला इंसान घर की चौखट लांघेगा वो गुडलक के तौर पर  न्‍यू ईयर का गिफ्ट लेकर आएगा. इसी के साथ, नए साल को मनाने के लिए स्कॉटलैंड में बॉनफायर जैसी कई चीज़ें होती हैं. लकड़ी के पोल्स पर फायरबॉल्स ले जाते हैं जो सूरज को प्रदर्शित करता है. स्‍कॉटलैंड में ये नए साल की शुद्धी की परंपरा है.

फिलिपीन्स 

फिलिपीन्‍स में नए साल का जश्‍न खास तरीके से मनाया जाता है. न्‍यू ईयर सेलिब्रेशन में डॉट्स का विशेष महत्‍व होता है. नए साल की पहली रात को लोग डाइनिंग टेबल पर कई तरह के राउंड शेप के फल रखते हैं. यहां गोल चीजों को खाने की परंपरा है. इसके साथ ही, लोग पोलका डॉट्स डिजाइन के कपड़ें पहनते हैं. उनका मानना है कि ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है.

ब्राज़ील 

ब्राजील में नए साल पर लोग गहरे रंग का अंडरवियर पहनने को शुभ मानते हैं. गहरे रंग पहने के पीछे मान्‍यता है कि उनके पास पूरे साल समृद्धि रहेगी. गहरे रंग में भी लाल और पीले रंग का विशेष महत्‍व है. लाल को प्‍यार से जोड़कर देखा जाता है और पीले रंग की पैसे से तुलना की जाती है. इक्वेडॉर, बोलिवीया और वेनेजुएला आदि देशों में भी ऐसी ही परंपरा है.

ग्रीस 

ग्रीस मे नए साल के जश्‍न में प्‍याज का खास महत्‍व है. यहा लोग साल के पहले दिन मुख्य दरवाज़े पर प्याज टांगते हैं. परंपरा के अनुसार, यहां प्याज को पुनर्जन्‍म का प्रतीक माना जाता है. ग्रीस में माता-पिता अपने बच्चों के सिर पर प्याज से थपकी मारकर उन्हें जगाते हैं.

ये भी पढ़ें :- New Year Celebration: नए साल पर जश्न के लिए इन जगहों का करें रुख, बेहद ही शानदार होता है सेलिब्रेशन

 

Latest News

शिवसेना नेता मनीषा कायंदे का बड़ा बयान, बोलीं- ‘एग्जिट पोल के नतीजे उत्साहवर्धक हैं…’

Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए शनिवार को सुबह सात बजे वोटों की गिनती शुरु हो...

More Articles Like This