आसमान में दिखी सितारों की बारिश, पर्सिड उल्का बौछार से रात की खूबसूरती में लगा चार चांद

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Perseid Meteor Shower: पूरी दुनिया में सोमवार की देर आसमान में एक अनोखी चीज देखी गई. जो एक पर्सिड उल्का बौछार थी. इस खगोलीय घटना ने आसमान के खूबसूरती में चार चांद लगा दी, जिसे देखने के लिए सैकड़ों लोग इक्‍ट्ठा हुए थे.

हालांकि खगोलीय घटनाओं में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के लिए यह कोई बड़ी बात नहीं थी. क्‍योंकि ऐसा कुछ होने की उम्‍मीद पहले से ही जताई जा रही थी और वो इसलिए था क्‍योकि यह हर साल दिखाई देता है. खगोलविदों के मुताबिक, आसमान में ऐसे नजारे उस वक्‍त दिखाई देते हैं, जब धरती स्विफ्ट टटल धूमकेतु की तरफ से छोड़े गए बर्फ, चट्टानों और मलबे के टुकड़ों से होकर निकलती है. पृथ्वी पर आखिरी बार साल 1992 में धूमकेतु देखा गया था, जिसे पृथ्वी के कई इलाकों में देखा गया.

मकबरे में बनी मूर्तियां भी आई नजर

बता दें कि सोमवार को साउथ ईस्ट तुर्की में माउंट नेमरूत के ऊपरी इलाकों में यह उल्कापात देखा गया. इस दौरान यहां की 7 हजार फीट ऊंचाई पर स्थित प्राचीन मूर्तियां भी दिखाई दी, जो आसमानी सितारों की रोशनी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी. बता दे कि ये मूर्तियां एक मकबरे में बनी हुई है.

सुबह तक रूके रहे लोग

आसमान में उल्‍का पिंडों की यह बैछार केवल स्विट्जरलैंड में ही नहीं बल्कि तुर्की में भी माउंट नेमरूत पर लोग रात भर यह नजारे देखते रहे. इसे देखने के लिए सोमवार की रात को लोग माउंट निमृत पर पहुंचे और सुबह होने तक वहीं रुके रहे.

वहीं, बोस्निया में भी लोगों ने आसमान के ऊपर से उल्का को गुजरते हुए देखा. खगोलीय घटनाओं में दिलचस्पी रखने वालों के लिए यह बेहद खास समय होता है. क्योंकि वह इस वक्‍त के उल्का पिंड की फोटोग्राफी करने से किसी भी कीमत पर चुकना नहीं चाहते है.

इसे भी पढें:-MQ-9B Killer Drones: जिसका पूरी दुनिया में है खौफ! वो जल्द होगा भारत के पास, सीमा पर थर-थर कांपेगे चीन-पाकिस्तान

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This

Exit mobile version