पिंक मून के दीदार के लिए हो जाइए तैयार, आज रात आसमान में दिखेगा गुलाबी चांद

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pink Moon: इस सप्ताहांत आकाश में एक अद्भुत खगोलीय घटना देखने को मिलेगी. आज यानी 12 अप्रैल की रात को आसमान में  गुलाबी चांद (पिंक मून) दिखाई देगा. हालांकि पिंक मून होने के बावजूद भी चांद वास्‍तव में गुलाबी नहीं दिखाई देगा. यह इस साल का सबसे छोटा पूर्णिमा होगा, जिसे खगोलीय रूप से माइक्रोमून कहा जाता है. यह स्थिति तब बनती है जब चांद पृथ्‍वी से अपने सबसे दूर बिंदु पर होता है.

इस वजह से कहा जाता है पिंक मून

पिंक मून हर साल अप्रैल में पूर्णिमा की रात को होता है, जब चंद्रमा पूरी तरह से गोल और काफी चमकीला दिखाई देता है. चांद गुलाबी नहीं बल्कि सुनहरा या चांदी जैसा दिखता है. .पिंक मून नाम की उत्‍पत्ति मूल अमेरिकी परंपराओं से ही हुई है.

अप्रैल में जब वसंत की शुरुआत होती है, तब कुछ खास किस्म के फूल जैसे ‘मॉस पिंक’ या ‘फ्लॉक्स’ खिलते हैं. इन्हीं फूलों की खूबसूरती को दर्शाने के लिए अप्रैल की पूर्णिमा को ‘पिंक मून’ कहते हैं. इसे ‘पास्कल मून’ भी कहा जाता है. पिंक मून ईस्टर संडे की तारीख निर्धारित करने में एक भूमिका निभाता है. इस साल, ईस्टर 20 अप्रैल को है, जो पिछले साल से लगभग एक महीने बाद है.

कब देख सकते हैं पिंक मून?

स्पेस डॉट कॉम के अनुसार, पिंक माइक्रोमून 12 अप्रैल की रात को 8:22 बजे दिखाई देगा. सूर्यास्त के ठीक बाद चंद्रोदय होगा, जिससे इसे रात के आसमान में देखने के लिए शाम का समय आदर्श समय होगा. अपने चरम चरण से पहले और बाद में चंद्रमा करीब पूरे एक दिन तक पूर्ण दिखाई देगा.

कहां दिखेगा सबसे अच्छा नज़ारा?

गुलाबी चांद देखने के लिए आप ऐसी कोई भी जगह चुन सकते हैं जहां कम से कम प्रकाश प्रदूषण हो और जहां से आप पिंक मून को देखा जा सकें. खुले मैदान, पहाड़ की चोटियां या समुद्र तट कुछ बेहतरीन जगहें हैं जहां से आप रात के आसमान के अद्भूत दृश्य का मज़ा ले सकते हैं. यदि आप शहरी इलाकों में रहते हैं, तो छत पर जाएं या किसी ऊंची इमारत में जाएं ताकि आपको पूर्वी आसमान का साफ़ नज़ारा मिल सके.

इसे आप कहां देख सकते हैं?

पिंक मून रात भर तारों के बीच चमकता रहेगा. रात के आकाश में स्पाइका को खोजने का दूसरा तरीका ‘बिग डिपर’ के हैंडल के चाप का इस्‍तेमाल करना है. खगोल प्रेमियों के लिए रोमांचक बात ये है कि मध्य और दक्षिण अमेरिका में घटना में कुछ समय के लिए चंद्रमा को स्पाइका को ढकते हुए देखा जा सकता है, जिसे ‘अधिव्यापन’ कहा जाता है. समय स्थान के अनुसार आप इसे अलग-अलग जगहों पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें :- ग्लोबल साइबर सिक्योरिटी में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका, जर्मनी की मारिया अदेबहर ने की प्रशंसा

 

Latest News

विकास कार्यों ने पूर्वांचल में कारोबार की दिशा और दशा को दी उन्नति

Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को पटरी पर लाकर मूलभूत ढांचे में सुधार किया, इससे...

More Articles Like This