Sexually frustrated Dolphin In Japan: जापान में डॉल्फिन को अपने ‘साथी’ की तलाश, समुद्र में लोगों पर कर रही हमला

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sexually frustrated Dolphin : जापान के समुद्र तटों पर किसी जानवर के द्वारा लोगों पर हमला किए जाने की खबर सामने आई है, जिसे लेकर विशेषज्ञों का  कहना है कि य‍ह कोई जानवर नहीं, बल्कि एक डॉल्फिन है, जो समुद्र में अपने किसी साथी की तलाश कर रही है. वह समुद्र में अकेली है, जिसके वजह से सेक्सुअली हताश है. यहीं वजह है कि वह लोगों पर हमला कर रही है.

बता दें कि साल 2022 से लेकर अब तक टोक्यो से लगभग 200 मील (320 किमी) पश्चिम में वाकासा खाड़ी में डॉल्फिन के हमलों में 45 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें से ज्‍यादातर हालिया घटनाएं इचिजेन और मिहामा कस्बों के पास हुई है.

लोगों को अलर्ट करने के लिए लगाए गए पोस्टर

जापान के प्रोफेसर ताडामिची मोरिसाका स्‍पष्‍ट रूप से कहा है कि यह वही डॉल्फिन है, क्योंकि पूंछ के पंख पर घाव पिछले साल तट पर देखी गई डॉल्फिन के समान हैं. बता दें कि डॉल्फिन आमतौर पर समूहों में चलती हैं, लेकिन इसका इतने लंबे समय तक अकेले रहना दुर्लभ है. वहीं, एक अन्य विशेषज्ञ ने भी इन सभी हमलों के पीछे इसी डॉल्फिन के होने का हाथ बताया है. यह कई इंसानों का पीछा कर उन्हें घायल कर चुकी है. ऐसे में अब फुकुई प्रांत में बीच पर लोगों को अलर्ट करने के लिए बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं.

ये भी हो सकता है बड़ा कारण

एक्सपर्ट का मानना है कि मनुष्यों की तरह ही हार्मोनल उतार-चढ़ाव, सेक्सुअली हताश या हावी होने की इच्छा डॉल्फिन को घायल करने के लिए प्रेरित कर सकती है. वहीं, डा. साइमन एलन ने अनुमान लगाया कि हो सकता है कि डॉल्फिन को समुदाय ने अलग कर दिया गया हो, या फिर वह अपने किसी साथी की तलाश कर रही होगी.

इसे भी पढें:-Monkeypox: मंकीपॉक्स के खतरे से निपटने के लिए भारत तैयार, बनाया पहला स्‍वेदेशी आरटी-पीसीआर किट

Latest News

योगी सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के नाम से बनवाया पक्का घाट

Varanasi: योगी सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के नाम से पक्का घाट बनवाया है। यह घाट उनके...

More Articles Like This

Exit mobile version