अंतरिक्ष में 1000 साल पहले दिखा था सुपरनोवा, अब दिखा उसका ‘भूत’, जानिए क्या है एस्ट्रोनॉमर्स का दावा

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Supernova: अंतरिक्ष में साल 1181 में एक सुपरनोवा दिखा था. एस्ट्रोनॉमर्स ने एक हजार साल बाद फिर से उसी सुपरनोवा का भूत देखा है. चीनी एस्ट्रोनॉमर्स ने बताया है कि ये सुपरनोवा के लेफ्टओवर जॉम्बी अंतरिक्ष में नजर आए हैं.

दरअसल, एक हजार साल पहले ये सुपरनोवा छह महीने तक अंतरिक्ष में दिखाई देता रहा था.उस वक्‍त चीन और जापान ने इसका नाम गेस्ट स्टार रखा था. वहीं, अब इसे एसएन 1181 के नाम से जाना जाता है.

आपस में टकराए दो व्हाइड छोटे सुपरनोवा

वैज्ञानिकों का कहना है कि यह टाइप आईएएक्स सुपरनोवा से संबंध रखता है. वहीं, कई रिसर्चर्स का कहना है कि यह जॉम्बी सुपरनोवा के थर्मोन्यूक्लियर का परिणाम है. अर्थात दो व्हाइड छोटे सुपरनोवा टकराए होंगे, लेकिन यह विस्फोट पूरी तरह नहीं हो पाया होगा, जिसकी वजह से यह जॅाम्बी स्टार रह गया होगा.

गैलेक्सी में मौजूद सुपरनोवा

ऐसे में जानकारों का कहना है कि अंतरिक्ष में लगभग 20 या 30 टाइप लैक्स सुपरनोवा मौजूद हैं, लेकिन ये अकेला ऐसा है जो हमारी गैलेक्सी में हमें मिला है. वहीं, अन्‍स कई शोधों से यह भी पता चला है कि पिछले 20 सालों में एसएन 1181 की सतह से अचानक से तेज गति वाली तारकीय हवा बहनी शुरू हो गई, जिसने इसमें एक रहस्यमयी औरा बना दिया.

उनका कहना है कि एक हजार साल पहले हुई इस घटना से सुपरनोवा के जीवन और इनकी मृत्यु को समझने में आसानी होगी और यह भी पता चलेगा कि ग्रहों के निर्माण में यह कैसे योगदान देते हैं.

इसे भी पढें:- आसमान में दिखी सितारों की बारिश, पर्सिड उल्का बौछार से रात की खूबसूरती में लगा चार चांद

 

More Articles Like This

Exit mobile version