हेडमास्टर के सामने ही शिक्षक ने छलकाया जाम, मूंछों पर ताव देते हुए ‘दारूबाज’ टीचर ने कहा- ‘मैं चाहें जो करूं.. मेरी मर्जी….

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bilaspur News: छत्तीसगढ़ से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, यहां पर एक शराबी शिक्षक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा रहा एक शिक्षक स्कूल टाइम में महिला हेडमास्टर के सामने खुलेआम चखना के साथ शराब पीते हुए नजर आ रहा है. विद्यालय परिसर में उसकी हरकतों को मना करने पर शराबी टीचर ने धौंस दिखाते हुए बीईओ, डीईओ और कलेक्टर से शिकायत कर देने की भी बात कह डाली.

वीडियों मेंं देखा जा सकता है कि कैसे शिक्षक कह रहा है कि अच्छे से वीडियो बनाओ उसमें ये सब चीज दिखना चाहिए. इतना ही नहीं उसने यह भी कहा कि जिससे भी शिकायत करना चाहते हो कर लो, मैं किसी से डरता नहीं हूं. ये पूरा मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मस्तूरी ब्लॉक क्षेत्र के मचहा प्राइमरी स्कूल का है.

जानिए पूरा मामला

दरअसल, पूरा मामला बुधवार का है. बुधवार को सुबह स्कूल समय में एक टीचर अपने जेब में शराब के साथ चखना लेकर शाला पहुंचा. जैसे ही विद्यालय में वह पहुंचा छात्रों के सामाने वह अजीब हरकतें करने लगा. इसी दौरान प्रधान पाठक तुलसी चौहान और बच्चे अपने कक्ष में थे. सहायक शिक्षक पद पर पदस्थ संतोष कुमार केवट प्रधान पाठक के सामने बैठककर शराब पीने लगा. इसी दौरान वहां पर मौजूद एक युवक शिक्षक का वीडियो बनाने लगा.

शराबी शिक्षक ने दिखाया धौंस

जैसे ही टीचर के जेब में शराब की बोतल देखकर वीडियो बनाया जाने लगा तो शिक्षक ने धौंस जमाते हुए कहा कि हमारी मर्जी हम कुछ भी करें, आप क्या कर लेंगे? मैं रोज पीता हूं. कुछ प्रॉब्लम? मेरे पास सब कुछ है. उसने वीडियो बनाने वाले को कहा कि आपको कोई दिक्कत है क्या? इस दौरान प्रधान पाठक के सामने धौंस दिखाते हुए शराब की बोतल खोल पैक बनाने लगा. सबसे खास बात यह है कि विद्यालय का समय सुबह साढ़े सात बजे से  साढ़े 11 बजे तक है. वहीं, शिक्षक विद्यालय में 10 बजे पहुंचा.

इस पूरे मामले की जानकारी डीईओ टीआर साहू को दी गई है. अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है. वहीं, इस शराबी शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया गया है.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: नियंत्रण रेखा पर दुर्घटनावश चली गोली, सैनिक घायल

More Articles Like This

Exit mobile version