Hindi Jokes: जब पति को मिला अलादीन का चिराग, पढ़े आज के मजेदार जोक्‍स

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hindi Jokes: अगर दिन की शुरूआत एक प्यार भरी मुस्कुराहट के साथ की जाए, तो पूरा दिन अच्छा गुजरता है. अगर आपके चेहरे पर यूं ही मुस्कुराहट नहीं आती है, तो हम आपको इसका एक बहाना दे देते हैं. आपको सेहतमंद बनाए रखने की अपनी कोशिश के साथ हम एक बार फिर हाजिर हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुलों के साथ. 

ये भी पढ़ै:- Hindi Jokes: जब भिखारी ने बूढ़ी अम्मा से मंदिर के बाहर मांगी भीख, पढ़े आज के मजेदार जोक्स

 पति- सुनो मुझे अलादीन का चिराग मिला है.
पत्नी- वाह आपने उससे क्या मांगा?
पति- मैंने कहा कि वह तुम्हारे दिमाग को 10 गुना और बढ़ा दे.
पत्नी- तो क्या उसने ऐसा कर दिया?
पति- वह हंसने लगा और बोला शून्य को किसी से भी गुणा कर दो वह शून्य ही रहता है.
अलादीन और पति दोनों गायब है.

ये भी पढ़ै:- Jokes: पति-पत्‍नी के ये मजेदार जोक्‍स, पढ़कर कंट्रोल नहीं होगी हंसी

टीचर– ‘संगठन में ही शक्ति है’ का एक अच्छा सा उदाहरण दो?
छात्र– जेब में एक बीड़ी हो तो टूट जाती है और पूरा बंडल हो तो नहीं टूटता.
मास्टर जी बेहोश.

ये भी पढ़ै:- Jokes: टीचर और स्‍टूडेंट के ये मजेदार जोक्‍स, पढ़कर हो जाएंगे लोटपोट

पति – पत्नी को मूवी देखने जाना था.
घर के बाहर पति काफी देर से इंतजार कर रहा था.
पति (चिल्लाते हुए) – अरे और कितनी देर लगाओगी?
पत्नी (गुस्से में) – चिल्ला क्यों रहे हो? एक घंटे से कह रही हूं कि पांच
मिनट में आ रही हूं. समझ में नहीं आता.

ये भी पढ़ै:- Funny Jokes: मास्‍टरजी- भैंस पूंछ क्यों हिलाती है? छात्रा का जवाब सुन हो जाएंगे लोटपोट

मम्मी- पेपर कैसा था?
बेटा- पतला सा था, सफेद रंग का.
मम्मी- मेरा मतलब है कि पेपर कैसा हुआ?
बेटा- फिफ्टी- फिफ्टी.
मम्मी- मैं समझी नहीं?
बेटा- जो पेपर में लिखा था वह मेरी समझ में नहीं आया.
लेकिन मैंने जो कॉपी में लिखा है, वह जांचने वाले की समझ में नहीं आएगा.

ये भी पढ़ै:- Funny Jokes: डॉक्‍टर-मरीज की बातें सुन हो जाएंगे लोट-पोट, पढ़े आज के मजेदार जोक्‍स

Latest News

Manipur Violence: ‘हम कार्रवाई करेंगे…’, CM एन बीरेन सिंह बोले- ‘वे सच्चे हैं, हम उनके आंदोलन का समर्थन करते हैं’

Manipur Violence: सरकार निर्दोष लोगों की हत्या के खिलाफ आंदोलन का समर्थन करती है कुछ "गिरोहों" ने लोकतांत्रिक आंदोलन...

More Articles Like This

Exit mobile version