Hindi Jokes: मां ने किडनैपर से कही ऐसी बात, जानकर हो जाएंगे लोटपोट

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hindi Jokes: अगर दिन की शुरूआत एक प्यार भरी मुस्कुराहट के साथ की जाए, तो पूरा दिन अच्छा गुजरता है. अगर आपके चेहरे पर यूं ही मुस्कुराहट नहीं आती है, तो हम आपको इसका एक बहाना दे देते हैं. आपको सेहतमंद बनाए रखने की अपनी कोशिश के साथ हम एक बार फिर हाजिर हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुलों के साथ.

ये भी पढ़े: Hindi Jokes: जब किसानों से मिलने गए नेता जी, फिर जो हुआ जानकर हो जाएंगे लोटपोट

1. किडनैपर – तुम्हारा बेटा अब हमारे कब्जे में है…!
मां- बात करवाना जरा उससे…
किडनैपर ने बेटे को फोन दिया…
मां- तू वहां क्या कर रहा है, अब धनिया लाके कौन देगा मुझे..?

ये भी पढ़े: Hindi Jokes: जब दादा ने लड़के के अरमानों पर फेरा पानी, पढ़े आज के मजेदार जोक्स

2. संता- हवलदार साहब, मेरी मदद कीजिए.
कोई मुझे धमकी भरे कॉल रहा है.
पुलिसवाला – कौन है वह?
संता- मेरी गर्लफ्रेंड का पति…!!!

ये भी पढ़े: Hindi Jokes: पप्पू ने बताया सगाई और शादी के बीच में क्यों रखा जाता है समय, पढ़े आज के मजेदार जोक्स

3. भिखारी – “साहब 20 रु. दो ना, कॉफी पीनी है..
आदमी – “लेकिन कॉफी तो 10 रु. की आती है !”
भिकारी – “मेरी गर्लफ्रेंड भी साथ मे है ना…”
आदमी – “अरे…!
भिखारी होकर तूने गर्लफ्रेंड बना रखी है…”
भिखारी – “नहीं जी, गर्लफ्रेंड ने मुझे भिखारी बना दिया है”

ये भी पढ़े: Hindi Jokes: जब पति ने पत्नी को बताया रैगिंग का मतलब, पढ़े आज के मजेदार जोक्स

4. पति- मैं दोबारा शादी करूंगा
पत्नी- क्यों जी? क्या हुआ
पति- क्यूंकि यार
शादी वाली फोटो पे लाइक बहुत कम आये हैं
पत्नी- बेहोश

ये भी पढ़े: Viral Jokes: बिना बताए टीटू ने मार ली स्कूल की छुट्टी, फिर जो हुआ जानकर हो जाएंगे लोटपोट

Latest News

Chaitra Navratri 2025: दुर्गाष्टमी के दिन जरूर करें ये उपाय, आदिशक्ति पूरी करेंगी हर मनोकामना

Chaitra Navratri 2025 Ashtami Upay: चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है. नवरात्रि का आठवां दिन मां जगदम्‍बा...

More Articles Like This