जानलेवा है ये खूबसूरत दिखने वाला पौधा, छूने मात्र से शरीर में होने लगती है जलन

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Toxic plant: पेड़ पौधे इस धरती के आभूषण है. ये हमें जीवन देने के साथ ही धरती के आकर्षण को भी बढ़ाने का काम करते हैं. पेड़ पौधों से ही प्रकृति में संतुलन स्थापित होता है. यही वजह से है कि लोगों से पेड़-पौधे लगाने और संरक्षित करने की अपील की जाती है. वैसे से पेड़ पौधे हमारे लिए कई तरह से फायदेमंद होते हैं लेकिन कुछ पौधे जहरीले भी होते हैं. बता दें कि ब्रिटेन में ऐसे ही एक जहरीले पौधे की खोज की गई है, जिसे ब्रिटेन का सबसे खतरनाक पौधा कहा जा रहा है और इससे सावधान रहने की चेतावनी दी गई है.

ब्रिटेन के बागवानी विशेषज्ञ ने की पहचान

ब्रिटेन के इस सबसे खतरनाक पौधे की बागवानी विशेषज्ञ फियोना जेनकिंस ने पहचान की है. उन्होंने बताया कि ओलियंडर पौधा ब्रिटेन का सबसे खतरनाक पौधा है, क्योंकि यह इंसानों और जानवरों दोनों के लिए काफी जहरीला है. लैडबाइबल नामक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, ओलियंडर पौधा गर्म जलवायु में अधिक आम और भूमध्यसागरीय क्षेत्र का मूल निवासी है. ओलियंडर पौधे का ब्रिटेन में दिखना आम बात है. इस पौधे में तारे के आकार के फूल भी खिलते हैं. ये फूल पूरे साल खिलते हैं और कई रंगों के होते हैं, इसलिए ये देखने में काफी खूबसूरत लगते हैं. लेकिन असल में ये बहुत ही खतरनाक होते हैं.

इस पौधे से दूर रहना बेहतर

बागवानी विशेषज्ञ ने चेतावनी दी है कि यह पौधा बहुत जहरीला है. यदि आप इसकी थोड़ी सी भी मात्रा खा लेते हैं तो इससे मौत हो सकती है. इतना ही नहीं, अगर यह पौधा शरीर के संपर्क में आता है तो एलर्जी और त्वचा में गंभीर जलन भी हो सकती है. इसलिए खासकर बच्चों और पालतू जानवरों को इससे दूर रहना चाहिए. हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, इस पौधे के संपर्क में आने पर अनियमित या धीमी दिल की धड़कन, आंखों में धुंधलापन, लो ब्लड प्रेशर, कमजोरी,जी मिचलाना, उल्टी, दस्त और सिरदर्द आदि की शिकायतें हो सकती है.

इस पौधे को जलाना भी है घातक

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस पौधे का रस शारीरिक संपर्क में आने पर त्वचा में जलन या दाने हो सकते हैं. विशेषज्ञों ने इस पौधे की शाखाओं को न जलाने की भी चेतावनी दी है, क्योंकि यह हवा में जहरीले तत्वों को छोड़ सकता है. इसलिए इस पौधे से हर तरह से दूर रहना ही बेहतर है.

ये भी पढ़ें :- Blue Origin: अंतरिक्ष में उड़ान भरने को तैयार ब्लू ओरिजिन, टूट सकता है ये रिकॉर्ड

 

Latest News

मुंबई हमलें को लेकर पूछताछ में झूठ बोल रहा तहव्वुर राणा, अब NIA लेगी ये एक्शन

Tahawwur Rana: 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मुख्य आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाया जा चुका है....

More Articles Like This